एक इंजेक्शन से ठीक नहीं हो सकती 60 साल की बीमारी : वीके सिंह

केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि जिस तरह से 60 साल पुरानी बीमारी का इलाज सिर्फ एक इंजेक्शन से नहीं हो सकता, उसी तरह 60 साल से खराब सिस्टम को एक साल में ही ठीक नहीं किया जा सकता।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Thu, 21 May 2015 09:59 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2015 10:01 PM (IST)
एक इंजेक्शन से ठीक नहीं हो सकती 60 साल की बीमारी : वीके सिंह

लखनऊ। केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि जिस तरह से 60 साल पुरानी बीमारी का इलाज सिर्फ एक इंजेक्शन से नहीं हो सकता, उसी तरह 60 साल से खराब सिस्टम को एक साल में ही ठीक नहीं किया जा सकता।

मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर एक टीवी चैनल के लाइव शो में पत्रकारों और जानी-मानी हस्तियों के सवालों के जवाब देते हुए गाजियाबाद के लोगों को अपने सांसद अच्छे लगे। उन्होंने कहा कि एक साल में मोदी सरकार ने वो कदम उठाए जो अन्य सरकारों ने 60 वर्षों में भी नहीं उठाए। सरकार की प्राथमिकता खराब तंत्र को ठीक करने की है। सिंह ने विपक्ष के इन आरोपों को खारिज किया कि पीएम मोदी विदेशों में ज्यादा समय बिता रहे हैैं। बोले कि विपक्ष को सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। पाक से रिश्तों पर उन्होंने कहा कि हमने दोस्ती का हाथ बढ़ाया था। जवाब नहीं मिला तो हमने अपने विदेश सचिव को वहां न भेजने का निर्णय लिया। मिग-21 विमानों की दुर्घटनाओं पर उन्होंने कहा कि नए रक्षा मंत्री ऐसे हादसों को रोकने का पूरा ध्यान रख रहे हैैं कि जो पायलटों की मौत का कारण बन जाते हैैं।

मंत्री नहीं, जनरल कहिए : कार्यक्रम में कई लोगों ने वीके सिंह के सामने कशमकश रखी कि उन्हें मंत्री जी कहा जाए, या जनरल साहब। सिंह ने कहा कि आप मंत्री रहने दीजिए, जनरल कहिए तो ज्यादा अच्छा लगेगा। कार्यक्रम में मौजूद मशहूर हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा के सवाल पूछने की बारी आई तो जनरल ने कहा कि सवाल के साथ-साथ कुछ सुना भी दीजिए। उनका मतलब कविता सुनाने से था। इस पर हाजिर जवाब सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि आपको सुनाने के लिए तो आपकी पत्नी ही काफी हैं, मैं तो बस सवाल करूंगा।

chat bot
आपका साथी