IND-WI टी-20 मैच: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, अखिलेश की टी-शर्ट पहनकर जाते युवक को रोका

भारत व वेस्टइंडीज के बीच आज होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच में एलआइयू और 180 कैमरों की निगरानी में हाेगा।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 03:21 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 03:21 PM (IST)
IND-WI टी-20 मैच: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, अखिलेश की टी-शर्ट पहनकर जाते युवक को रोका
IND-WI टी-20 मैच: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, अखिलेश की टी-शर्ट पहनकर जाते युवक को रोका

लखनऊ, (जेएनएन)। राजधानी में भारत व वेस्टइंडीज के बीच आज होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच को देखने स्टेडियम के बाहर दर्शकों की भीड़ तीन बजे से ही जुटनी शुरु हो गई है। शहीद पथ के आसपास लगी गाडिय़ों की लंबी कतारों की वजह से गोमतीनगर क्षेत्र में जाम की समस्या बढ़ गई। वही, टी-20 मैच को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। इसी दौरान पुलिस ने युवक को रोका अंदर जाने से रोक दिया। वह अखिलेश की तस्वीर छपी टी-शर्ट पहने हाथ में पोस्टर लिए अंदर घुसने के इरादे से पहुंचा था। 

उधर, कानपुर रोड पर ट्रैफिक का भी भारी दबाव रहा। जाम की समस्या को नियंत्रित करना पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती पूर्ण दिखाई दिया। मंगलवार सुबह से ही चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। उधर, अखिलेश कार्यकाल में बने इकाना स्टेडियम का नाम बदलकर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम किए जाने के बाद से सपा पार्टी के कार्यकर्ताओं के मन में रोष बढ़ गया है। 

एलआइयू और 180 कैमरों की निगरानी में स्टेडियम
गौरतलब हो कि अंतरराष्ट्रीय मैच की सुरक्षा के मद्देनजर एसएसपी ने पुलिस क्रिकेट मैच सेल का पहले ही गठन कर दिया है। संदिग्ध, अराजक, शरारती और सट्टेबाजी करने वाले लोगों पर 180 कैमरों से पुलिस क्रिकेट मैच सेल निगरानी करेगी।

सुरक्षा में लगा पुलिस बल एसपी - 6 सीओ - 22 इंस्पेक्टर - 45 ट्रैफिक इंस्पेक्टर - 100 ट्रैफिक दारोगा - 530 दारोगा - 15 महिला दारोगा - 35 ट्रैफिक हेड कांस्टेबल - 100 सिपाही - 2085  ट्रैफिक सिपाही - 572 महिला सिपाही - 269 स्वाट टीम - 5 एटीएस कमांडो टीम - 2   एसटीएफ सर्विलांस टीम - 1  वाहन चालक - 35 फायर टेंडर 12 पीएसी  8 कंपनी  आरएएफ/1सीपीएमएफ 2 कंपनी होमगार्ड्स - 400 वहीं, निजी सुरक्षा भी रहेगी। 

सट्टेबाजों पर एसटीएफ और सर्विलांस टीम की नजर 
मैच पर सट्टा लगाने वाले सट्टेबाजों पर नकेल कसने के लिए एसटीएफ और राजधानी पुलिस की सर्विलांस टीम को अलर्ट किया गया है। एसटीएफ की टीम स्टेडियम में मौजूद रहेगी और सट्टेबाजों पर नजर रखेगी। एसएसपी का कहना है कि सादे वर्दी में भी कुछ पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

खुफिया एजेंसियों ने किया निरीक्षण
बता दें, मैच से दो दिन पहले ही स्टेडियम की सुरक्षा के लिहाज से खुफिया एजेंसियों ने चारों तरफ का निरीक्षण किया। बम निरोधक दस्ता, डाग स्क्वॉड और एलआइयू समेत अन्य टीमें स्टेडियम में मौजूद नजर आईं। मैच के दौरान नजर रखने के लिए एसटीएफ, एटीएस और कमांडो की टीम भी लगाई गई हैं।

chat bot
आपका साथी