नवरात्रि में भूमि की खरीद-फरोख्त में सरोजनीनगर सबसे आगे

गोमतीनगर जैसे पॉश इलाके में भी खूब बिके प्लाट और फ्लैट। नवरात्र में निबंधन कार्यालय को 50 करोड़ से अधिक का राजस्व।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 19 Oct 2018 08:42 AM (IST) Updated:Fri, 19 Oct 2018 08:42 AM (IST)
नवरात्रि में भूमि की खरीद-फरोख्त में सरोजनीनगर सबसे आगे
नवरात्रि में भूमि की खरीद-फरोख्त में सरोजनीनगर सबसे आगे

लखनऊ, (जेएनएन)। भले ही सर्वर की चाल सुस्त रही हो लेकिन नवरात्र पर निबंधन विभाग पर लक्ष्मी जमकर बरसीं। शुभ दिनों मेंं संपत्ति खरीदने की चाह में नवरात्र के दिनों में ही निबंधन विभाग को पचास करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व हासिल हुआ। इस दौरान करीब पांच हजार अभिलेख रिकॉर्ड किए गए।

राजधानी में नवरात्र के दौरान 4800 के करीब रजिस्ट्रियां हुईं जो बीते कुछ सालों में नवरात्र के दौरान का रिकॉर्ड  है। लोगों ने सर्वर के खराब होने के बावजूद रजिस्ट्री कराई। संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में सरोजनीनगर तहसील ने सबको पीछे छोड़ दिया। यहां पर कुछ दिनों पहले ही सब रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्री की सुविधा शुरू की गई है। एआईजी स्टांप एसके त्रिपाठी के मुताबिक सरोजनीनगर में बहुत अच्छा रिस्पांस मिला। यहां से 1257 रजिस्ट्रियों से करीब 15 करोड़ का राजस्व हासिल किया गया। वहीं गोमतीनगर, इंदिरानगर और ट्रांसगोमती इलाकों में भी जमकर लोगों ने जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्रियां कराईं।

कहां कितनी रजिस्ट्रियां हुईं

सरोजनीनगर-1257, सब रजिस्ट्रार दो-847, सब रजिस्ट्रार चार-580, सब रजिस्ट्रार तीन-355, सब रजिस्ट्रार प्रथम-57, सब रजिस्ट्रार पंचम-413 मोहनलालगंज-632, बीकेटी-589, मलिहाबाद-70

chat bot
आपका साथी