जनेश्वर मिश्र पार्क की मुफ्त सैर करेंगे विस्तार के लोग, मिलेगा आजीवन नि:शुल्क प्रवेश पास

लोगों की मांग पर एलडीए के उद्यान अधिकारी ने दिया आजीवन मुफ्त प्रवेश पास बनाने का आदेश।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 30 Nov 2018 08:44 PM (IST) Updated:Sat, 01 Dec 2018 07:50 AM (IST)
जनेश्वर मिश्र पार्क की मुफ्त सैर करेंगे विस्तार के लोग, मिलेगा आजीवन नि:शुल्क प्रवेश पास
जनेश्वर मिश्र पार्क की मुफ्त सैर करेंगे विस्तार के लोग, मिलेगा आजीवन नि:शुल्क प्रवेश पास

लखनऊ, जेएनएन। जनेश्वर मिश्र पार्क में गोमती नगर विस्तार के निवासियों से अब कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। एलडीए के उद्यान अधिकारी ने ठेकेदार को विस्तार की जनता का आजीवन नि:शुल्क प्रवेश पास बनाने का आदेश दिया है। 

महासंघ के सचिव उमाशंकर दुबे ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में प्रवेश को लेकर लगातार विवाद बना हुआ था। इसको लेकर महासंघ ने एलडीए से निवेदन किया था कि विस्तार की जनता को सुबह-शाम टहलने की समय सीमा में एक घंटे की छूट दी जाए। इस पर सहमति बन गई। उद्यान अधिकारी एसपी सिसोदिया ने ठेकेदार को आदेश दिया है कि विस्तार की जनता के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। लाइफ लाइम नि:शुल्क प्रवेश पास बना दिया जाए, जिससे लोग कभी भी उस पास से किसी भी गेट से प्रवेश कर सकें। 

पास के लिए जरूरी कागजात

पास बनवाने के लिए लोगों को अपने पहचान पत्र की एक छाया प्रति, जिसमें विस्तार का पता लिखा हो के साथ दो फोटो जनेश्वर मिश्र पार्क के सात नंबर गेट पर उपलब्ध कराने होंगे। इस संबंध में गेट पर एक रिकॉर्ड रजिस्टर बना दिया जाएगा, जिसमें लोगों का नाम-पता लिखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी