Indian Railway: लखनऊ मेल सहित नियमित ट्रेनें 12 अगस्त तक निरस्त, रेलवे देगा पूरा रिफंड

Indian Railway स्पेशल ट्रेनें चलाकर दूर की जाएंगी समस्याएं एक जुलाई से 12 अगस्त तक नहीं होगा संचालन रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 11:16 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 08:00 AM (IST)
Indian Railway: लखनऊ मेल सहित नियमित ट्रेनें 12 अगस्त तक निरस्त, रेलवे देगा पूरा रिफंड
Indian Railway: लखनऊ मेल सहित नियमित ट्रेनें 12 अगस्त तक निरस्त, रेलवे देगा पूरा रिफंड

लखनऊ, जेएनएन। Indian Railway: वीआइपी ट्रेन लखनऊ मेल व शताब्दी एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनें अब 12 अगस्त तक निरस्त रहेंगी। रेलवे ने नए आदेश में इन ट्रेनों के आरक्षित टिकटों को एक जुलाई से 12 अगस्त तक निरस्त कर दिया है। इन तिथियों के आरक्षण कराने वाले यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाएगा। हालांकि, स्पेशल ट्रेनों का संचालन पूर्व की तरह जारी रहेगा।

रेलवे ने लॉकडाउन लागू होने पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। उसने प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने के लिए एक मई से राज्य सरकारों की मांग पर स्पेशल ट्रेनें चलाईं। जबकि आम यात्रियों के लिए 12 मई से नई दिल्ली से राजधानी स्पेशल टे्रनों की शुरुआत की थी। रेलवे ने एक जून से लखनऊ मेल सहित कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन स्पेशल के रूप में शुरू कर दिया है। हालांकि इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट से यात्रा की अनुमति नहीं है।

लॉकडाउन के कारण रेलवे ने 30 जून तक अपनी नियमित ट्रेनों का संचालन निरस्त किया था। माना जा रहा था कि अनलॉक 2 के चलते एक जुलाई से कुछ ट्रेनों की शुरुआत हो सकती है। इस बीच रेलवे बोर्ड ने ताजा आदेश जारी करते हुए एक जुलाई से 12 अगस्त तक की नियमित टाइम टेबल में शामिल ट्रेनों के टिकटों को निरस्त कर दिया है। यात्रियों को पूरा रिफंड देने के आदेश जारी किए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी