वाराणसी में फेल कराने की धमकी देकर नाबालिग से दुराचार

फेल कराने की धमकी देकर वाराणसी में एक कोचिंग संचालक नाबालिग किशोरी के साथ दुराचार करता रहा। धमकी और लोकलाज के भय से किशोरी पहले तो खामोश रही लेकिन संचालक द्वारा शारीरिक संबंध बनाने के लिए लगातार दबाव बनाने से आजिज उसने घर वालों को जानकारी दी। आज परिवारीजन ग्रामीणों

By Nawal MishraEdited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 08:49 PM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 08:51 PM (IST)
वाराणसी में फेल कराने की धमकी देकर नाबालिग से दुराचार

लखनऊ। फेल कराने की धमकी देकर वाराणसी में एक कोचिंग संचालक नाबालिग किशोरी के साथ दुराचार करता रहा। धमकी और लोकलाज के भय से किशोरी पहले तो खामोश रही लेकिन संचालक द्वारा शारीरिक संबंध बनाने के लिए लगातार दबाव बनाने से आजिज उसने घर वालों को जानकारी दी। आज परिवारीजन ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचे। जिसके बाद आरोपी कोचिंग संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र के सबहीपुर गांव निवासी राजेश पटेल गांव में ही कोचिंग चलाता तै। कोचिंग में गांव की ही कक्षा नौ की पंद्रह वर्षीय छात्रा पढ़ती है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि शुरू से ही राजेश की नीयत खराब थी। कोचिंग में पढ़ाई के दौरान मौका पाकर वह छेड़खानी करता था। एक दिन अकेले में कोचिंग सेंटर में ही राजेश ने उसके साथ दुराचार किया और धमकी दी कि मुंह खोला तो फेल करा दूंगा और परिवार को जान से मरवा देंगे। भयभीत किशोरी चुप रही और कोचिंग संचालक की हिम्मत बढ़ती गई। किशोरी की बेबसी का फायदा उठाकर राजेश ने उसके साथ कई बार दुराचार किया। बीते कुछ दिनों से किशोरी किसी न किसी बहाने उसके चंगुल से बचती रही और कोचिंग संचालक उसपर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनता रहा। मानसिक रूप परेशान किशोरी की हालत देखकर परिजनों को शक हुआ और उससे पूछताछ की। जिसके बाद उसने घर वालों को जानकारी दी। बेटी के साथ हुए अत्याचार की बात सुनते ही घर वाले अवाक रह गए। पिता की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी