'भाजपा करे तो रासलीला सपा-कांग्रेस करे तो...: अमर सिंह

समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह ने विपक्ष के हमलों पर पलटवार का जिम्मा संभाल लिया है। आज भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'वोट के बदले नोट' पर देशव्यापी आंदोलन छेडऩे वाली भाजपा खुद यही काम कर रही है।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Sat, 11 Jun 2016 08:22 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jun 2016 08:26 PM (IST)
'भाजपा करे तो रासलीला सपा-कांग्रेस करे तो...: अमर सिंह

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह ने विपक्ष के हमलों पर पलटवार का जिम्मा संभाल लिया है। आज भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'वोट के बदले नोट' पर देशव्यापी आंदोलन छेडऩे वाली भाजपा खुद यही काम कर रही है। ये तो वही बात है कि'भाजपा करे को रासलीला और सपा-कांग्रेस करे तो करेक्टर ढीला।'

राज्यसभा की 11 सीटों के लिए मतदान के बाद विधानभवन में मीडिया कर्मियों से मुखातिब अमर सिंह ने कहा कि आजम खां उनके बड़े भाई हैं, उनसे गिला-शिकवा नहीं है। उन्होने मुझे वोट दिया, इसका शुक्रिया। अब समाजवादी पार्टी एकता, एकजुटता, सामूहिकता और मुलायम सिंह के नेतृत्व में विधानसभा मिशन-2017 की कामयाबी में जुटेगी।

मतदान में गड़बड़ी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मतदान कक्ष में चुनाव आयोग के प्रेक्षक मौजूद थे, सभी दलों के एजेंट थे। हार की खीझ में कुछ लोग हमेशा आरोप लगाते हैं।भाजपा समर्थित प्रीति महापात्रा को लेकर पूछे गये सवाल पर अमर ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि हमने प्रीति को प्रीति के साथ भोजन कराया और कहा कि विजयीभव: आशीर्वाद दे नहीं सकता मगर यशस्वीभव: का आशीर्वाद देने में कोई गुरेज नहीं है। उनकी कीर्ति फैले यह आशीर्वाद भी दिया है।

कैराना से बहुसंख्यक समाज के कुछ परिवारों के पलायन को लेकर भाजपा के आरोपों पर अमर ने कहा कि भाजपा को पहले काश्मीर का हाल देखना चाहिये, जहां उनकी सरकार है और हर दिन सैकड़ों लोग पलायन कर रहे हैं। किसके साथ कितना भेदभाव हो रहा है, यह भाजपा अच्छी तरह जानती है। वह काश्मीर के बारे में जनता को जवाब दे। राज्य सरकार कैराना की स्थितियों पर पैनी नजर रख रही है। किसी के साथ भेदभाव नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सपा प्रत्याशियों की जीत समाजवादी पार्टी की नीतियों की जीत है।

chat bot
आपका साथी