Rajya Sabha Election 2020: यूपी में राज्यसभा के लिए होने वाले चुनाव में मतदान की संभावना कम

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की दस सीटों के लिए होने वाले चुनाव में मतदान की संभावना क्षीण दिख रही है। विपक्ष दलों में एकजुटता न होने और किसी एक दल के पास पर्याप्त विधायक न होने के कारण शक्ति प्रदर्शन जैसी स्थिति शायद ही उत्पन्न हो पाए।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 11:41 AM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 11:41 AM (IST)
Rajya Sabha Election 2020: यूपी में राज्यसभा के लिए होने वाले चुनाव में मतदान की संभावना कम
भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की दस सीटों के लिए होने वाले चुनाव में मतदान की संभावना क्षीण दिख रही है। विपक्ष दलों में एकजुटता न होने और किसी एक दल के पास पर्याप्त विधायक न होने के कारण शक्ति प्रदर्शन जैसी स्थिति शायद ही उत्पन्न हो पाए। यह भी माना जा रहा है कि सभी विपक्षी दल अपने बागियों से आहत हैं। बगावत बढ़ने की आशंका से भी वोटिंग से बचने की कोशिश होगी। उधर, समाजवादी पार्टी ने प्रो.रामगोपाल यादव को उम्मीदवार घोषित करके मतदान की संभावना को और कमजोर कर दिया है।

बता दें कि मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है। आयोग की घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया। इन 10 सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना 20 अक्टूबर को जारी होगी। मतदान नौ नवंबर को होगा। 

नौ नवंबर को सुबह नौ बजे से मतदान : राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म हो रहा है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार 20 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू हो जाएंगे। नामांकन 27 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की होगी। दो नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नौ नवंबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी और परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

राज्यसभा के लिए रामगोपाल होंगे सपा के प्रत्याशी : राज्यसभा चुनाव की 10 सीटों की घोषणा होते ही समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले प्रो.रामगोपाल यादव को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। यूं तो राज्यसभा की जिन 10 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं, उनमें चार सीटें सपा के पास हैं, लेकिन अब विधायकों की संख्या के अनुसार उसे केवल एक सीट से ही संतोष करना होगा। इसलिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रो.रामगोपाल यादव को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

chat bot
आपका साथी