CoronaVirus Effect: 31 जुलाई तक निरस्त होंगे काउंटर के रेल टिकट, तीन तक पासपोर्ट प्रक्रिया रद्द

CoronaVirus Effect तीन मई तक निरस्त सभी ट्रेनों का ऑटोमेटिक रिफंड करेगा रेलवे।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 14 Apr 2020 11:03 PM (IST) Updated:Wed, 15 Apr 2020 07:48 AM (IST)
CoronaVirus Effect: 31 जुलाई तक निरस्त होंगे काउंटर के रेल टिकट, तीन तक पासपोर्ट प्रक्रिया रद्द
CoronaVirus Effect: 31 जुलाई तक निरस्त होंगे काउंटर के रेल टिकट, तीन तक पासपोर्ट प्रक्रिया रद्द

लखनऊ, जेएनएन। CoronaVirus Effect : रेलवे कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन बढ़ाये जाने पर अब यात्रियो को 31 जुलाई तक रेल आरक्षण केंद्रों के टिकट निरस्त करेगा। वहीं, आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बने टिकट को निरस्त नहीं करना होगा। ये ई टिकट स्वतः ही निरस्त होंगे। जिसका पूरा रिफंड यात्रियों के खाते में आएगा। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि लखनऊ सहित देश भर में यात्री आरक्षण केंद्र भी तीन मई तक बंद रहेंगे। 

कोरोना वॉरियर्स 'ऑफ-द-डे' 

बादशाहनगर रेलवे मंडलीय अस्पताल में अटेंडेंट श्मोहम्मद बशीर पीपीई किट पहनकर बुखार से ग्रस्त रेलकर्मियों एवं उनके परिजनों को डाॅक्टर को देखने व उनकी जांच में सहायता करते हैं । मोहम्मद बशीर अकेले  ही पूरे समय डाॅक्टर के साथ मिलकर बुखार ग्रस्त रोगियों की देखभाल करते रहे। उनकी सराहनीय सेवा के लिए उनको पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का कोरोना वाॅरियर्स आफ द  डे घोषित किया गया।

पार्सल स्पेशल को विस्तार

पूर्वोत्तर रेलवे ने लॉकडाउन में जरुरी सामान पहुंचाने के लिए पार्सल स्पेशल ट्रेन को विस्तार दिया है।।अब 00553 गोरखपुर- काठगोदाम पार्सल स्पेशल गोरखपुर से 16,18,20,22 एवं 24 अप्रैल चलेगी। जो लखनऊ होकर काठगोदाम तक जाएगी। इसी तरह काठगोदाम से यह ट्रेन 17,19,21,23 एवं 25 अप्रैल को काठगोदाम से चलकर लखनऊ होते हुए गोरखपुर तक जाएगी।

तीन तक पासपोर्ट प्रक्रिया रद्द

लॉकडाउन के विस्तार के कारण अब तीन मई तक पासपोर्ट आवेदन की सभी प्रक्रिया निरस्त होगी। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा ने बताया कि पासपोर्ट सेवा केंद्र व पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र के अपॉइंटमेंट तीन मई तक निरस्त हो गए हैं। आवेदक को कई बार इसको दोबारा शेड्यूल्ड कराने की व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी