कुंभ एक्सप्रेस में गंदगी बीच बन रहा था खाना, पैंट्री से आ रही थी तेज दुर्गंध Lucknow News

रसोई यान में छापा रेट लिस्ट भी गायब मिली मौके पर ही लगाया गया जुर्माना। किचन में जगह-जगह फैली थी गंदगी यात्रियों से वसूली ज्यादा कीमत।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 09:11 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 08:17 AM (IST)
कुंभ एक्सप्रेस में गंदगी बीच बन रहा था खाना, पैंट्री से आ रही थी तेज दुर्गंध Lucknow News
कुंभ एक्सप्रेस में गंदगी बीच बन रहा था खाना, पैंट्री से आ रही थी तेज दुर्गंध Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। ट्रेनों के रसोई यान में गंदगी के बीच खाना बनाकर यात्रियों को परोसा जा रहा है। बुधवार को जब कुंभ एक्सप्रेस में रेलवे ने छापा मारा तो पैंट्री कार में हर तरफ गंदगी मिली। इतना ही नहीं, यात्रियों से खान-पान की निर्धारित दर से अधिक वसूली हो रही थी। इस पर रेलवे ने मौके पर ही ट्रेन में खान-पान आपूर्ति का लाइसेंस लेने वाली फर्म पर जुर्माना लगाया।  

ट्रेन संख्या 12370 कुंभ एक्सप्रेस हरिद्वार से हावड़ा जा रही थी। यह ट्रेन सुबह 8:25 बजे लखनऊ से हावड़ा के लिए रवाना हुई। सहायक वाणिज्य प्रबंधक एसएस यादव के नेतृत्व में एंटी फ्रॉड टीम ने ट्रेन में यात्रियों से खान-पान की वस्तुओं के बारे में पूछताछ की। 

कर्मचारियों ने वर्दी भी नहीं पहनी थी

यात्रियों ने बताया कि उनको सामान महंगी दर पर बेचा गया। सामान बेचने वाले रसोई यान के कर्मचारियों ने वर्दी भी नहीं पहनी थी। इसके बाद सहायक वाणिज्य प्रबंधक ने रसोई यान की जांच की। यहां गंदगी के बीच खाना बनते हुए पाया गया। सामान बेचने की दर की लिस्ट तक गायब थी।  

अब तक नहीं बना बेस किचन

रेलवे ने अप्रैल 2017 में नई खान-पान नीति लागू की थी। इसके तहत महत्वपूर्ण रेलखंडों के बड़े स्टेशनों पर आधुनिक बेस किचन बनाकर वहां तैयार खाना ही यात्रियों को बेचा जाना था। टाइम लाइन तय होने के बावजूद बेस किचन बनाने की योजना अब तक परवान नहीं चढ़ सकी है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी