महाराजगंज में मंदिर की ज़मीन के लिए बाजार बंद कर जताया विरोध

महराजगंज के बृजमनगंज मठाकुरद्वारा मंदिर की ज़मीन पुजारी द्वारा अपने नाम कराने के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कराया। इसको ले्कर धरने पर बैठे लोगों को सपा विधायक विनोद मणि ने संबोधित किया।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2016 05:07 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2016 05:11 PM (IST)
महाराजगंज में मंदिर की ज़मीन के लिए बाजार बंद कर जताया विरोध

लखनऊ। महराजगंज जिले के बृजमनगंज में ठाकुरद्वारा मंदिर परिसर की ज़मीन को वहां के पुजारी द्वारा अपने नाम करा लिए जाने के विरोध में व्यापारियों ने आज बाजार बंद कराया। इस दौरान आयोजित धरना को सपा विधायक विनोद मणि ने संबोधित किया। विधायक ने कहा कि बाजार बंदी और लोगो का धरना सांकेतिक है। यदि प्रशासन ने पूरे मामले की जांच करा कर अभिलेखों को ठीक नही कराया तो आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उल्लेखनीय है कि बृजमनगंज कस्बे में रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित ठाकुद्वारा में कृष्ण व राधा का बहुत प्राचीन मंदिर है। इसकी देखरेख वहां के पुजारी सच्चिदानंद शुक्ल के पूर्वजो द्वारा की जाती रही है। व्र्तमान में सचिदानंद शुक्ल के द्वारा मंदिर की देखरेख की जाती है। लोगो का आरोप है कि उनके द्वारा कूट रचित तरीके से मंदिर व उसके पास की जमीनों को अपने नाम से दर्ज करवा लिया गया है। राजस्व के नक़्शे व रिकार्ड में अब कोई मंदिर नहीं दर्ज है, बल्कि आबादी की जमींन पर महंथ का घर दर्शाया गया है। वर्षों पूर्व यह जमींन सम्पत पुत्र देवीदीन निवासी कहरौली के नाम दर्ज थी, जिन्होंने मंदिर के नाम पर दान कर दिया था।अब महंथ के पिता केदार नाथ पुत्र हरिराम के नाम से बिना किसी के आदेश के दर्ज कर दिया गया है। धरना अभी चल रहा है।

chat bot
आपका साथी