आज आएंगे राष्ट्रपति, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

- सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक जारी रहेगा डायवर्जन जागरण संवाददाता, लखनऊ : राजधानी म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 06:37 PM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 07:50 PM (IST)
आज आएंगे राष्ट्रपति, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
आज आएंगे राष्ट्रपति, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

- सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक जारी रहेगा डायवर्जन

जागरण संवाददाता, लखनऊ : राजधानी में शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन पर यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डायवर्जन व्यवस्था सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगी। यह जानकारी एएसपी ट्रैफिक रवि शंकर निम ने दी।

नहीं जा सकेंगे इधर

- कानपुर रोड से आने वाले भारी वाहन सरोजनीनगर, शहीदपथ की ओर

- भारी वाहन शहीपथ मोड़ कानपुर रोड से शहीदपथ के रास्ते उतरेटिया, अहिमामऊ, कमता शहीदपथ पुल, फैजाबाद रोड

- रायबरेली रोड से आने वाले भारी वाहन उतरेटिया शहीदपथ पुल की ओर

- सुलतानपुर रोड से आने वाले भारी वाहन अहिमामऊ शहीद पथ की ओर

- रमाबाई मैदान ख्वाजापुर तिराहे से सामान्य वाहन सर्विस रोड से वीआइपी गेट अंबेडकर विश्वविद्यालय की ओर

- औरंगाबाद शहीदपथ अंडर पास चौराहा बिजनौर रोड से सामान्य वाहन शहीदपथ, दोनो सर्विस रोड से रमाबाई मैदान हैलीपैड को नहीं जा सकेंगे।

- भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से शहीदपथ पुल अंडर पास चौराहे से सामान्य वाहन शहीदपथ सर्विस रोड को

- उतरेटिया शहीदपथ पुल के नीचे चौराहे एवं ऊपर से सामान्य वाहन विश्वविद्यालय अंडर पास चौराहे को।

- कमता शहीदपथ पुल फैजाबाद रोड तिराहे से भारी वाहन शहीदपथ होते हुए अहिमामऊ, कानपुर रोड की ओर।

- गोमतीनगर की ओर से आने वाले भारी वाहन अहिमामऊ शहीदपथ पुल के रास्ते अमौसी को

इधर जा सकेंगे

- मोहनलालगंज, गोसाईगंज अथवा कटी बगिया, मोहान रोड, बद्धेश्वर के रास्ते

- मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से गोसाईगंज अथवा जुनाबगंज के रास्ते

- गोसाईगंज कस्बा तिराहे से मोहनलालगंज अथवा गंगागंज, बाराबंकी के रास्ते

- औरंगाबाद तिराहा बिजली पासी किला अथवा शहीदपथ के रास्ते

- यह वाहन बिजली पासी किला या बिजनौर रोड के रास्ते जाएंगे

- यातायात मिलेनियम स्कूल साउथ सिटी के रास्ते

- तेलीबाग पुल चौराहा या मोहनलालगंज के रास्ते

- मटियारी से बाराबंकी के रास्ते

- अहिमामऊ शहीदपथ पुल से बायें गोसाईगंज सुलतानपुर रोड गोसाईगंज तिराहे से मोहनलालगंज बनी के रास्ते

------------------------

शहर में इधर नहीं जा सकेंगे वाहन

- बासमंडी चौराहे से रिसालदार पार्क लालकुआं की ओर

- चारबाग से हुसैनगंज, रायल होटल की ओर

- हजरतगंज चौराहे से रॉयल होटल चौराहे को

- डॉ. सुजा रोड तिराहे से बर्लिगटन चौराहे की ओर

- रायल होटल चौराहे से बर्लिगटन चौराहे को

- राणा प्रताप चौराहे से रिसालदार पार्क लाल कुंआ की ओर

- विराट विश्वकर्मा मंदिर चौराहे से रिसालदार पार्क लाल कुंआ

- महानगर, गोमतीनगर से आने वाली सिटी बसें हजरतगंज, रॉयल होटल, हुसैनगंज की ओर

- बंदरियाबाग चौराहा से राजभवन डीएसओ चौराहा के मध्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

इधर जा सकेंगे

- लाटूश रोड-कैसरबाग के रास्ते

- केकेसी के सामने से लोको-कैंट के रास्ते

- मेफेयर तिराहा अधवा डीएसओ बंदरियाबाग, कैंट के रास्ते

- लालबाग सुपर मार्केट कैसरबाग के रास्ते

- कैसरबाग या हजरतगंज चौराहे के रास्ते

- केकेसी के सामने अथवा हीवेट रोड के रास्ते

- केकेसी अथवा लाटूश रोड के रास्ते

- संकल्प वाटिका तिराहे से बायें, गांधी सेतु, गोल्फ क्लब, बंदरिया बाग, कैंट के रास्ते

- गोल्फ क्लब पार्क या सिसेंडी के रास्ते

------------------

नो पार्किग जोन

राष्ट्रपति के आगमन मार्ग एवं अंबेडकर विश्वविद्यालय तथा गौतमबुद्ध मंदिर (रिसालदार पार्क) कार्यक्रम स्थल के आसपास कोई भी वाहन, ठेला-खोमचे नहीं खड़े होने दिए जाएंगे।

------------------

इमरजेंसी वाहन जा सकेंगे प्रतिबंधित मार्ग से भी

एएसपी रवि शंकर निम ने बताया कि अगर डायवर्जन मार्ग पर कोई एंबुलेंस फंसी है, जिसके रोगी को तत्काल इलाज की जरूरत है। इसके अलावा स्कूल वाहन, फायर की गाड़ी फंसी है तो तत्काल उसे प्रतिबंधित मार्ग से भी निकाला जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर 0522 (कोड) 2483800 पर सूचना देनी होगी।

chat bot
आपका साथी