Coronavirus Update: बहराइच में प्रधान दंपति समेत पांच कोरोना संक्रमित, प्रधान पति की हुई मौत

बहराइच में रविवार को कोरोना संक्रमित मिले प्रधान दंपति समेत पांच पति की इलाज के दौरान हुई मौत।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 02:48 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 02:48 PM (IST)
Coronavirus Update: बहराइच में प्रधान दंपति समेत पांच कोरोना संक्रमित, प्रधान पति की हुई मौत
Coronavirus Update: बहराइच में प्रधान दंपति समेत पांच कोरोना संक्रमित, प्रधान पति की हुई मौत

बहराइच, जेएनएन। जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए प्रधान दंपति समेत पांच में शनिवार देर रात प्रधान पति की मौत हो गई। जिले में कोरोना से यह तीसरी मौत है। देर रात ही कोरोना प्रोटोकाल के तहत मृतक का अंतिम संस्कार करा दिया गया। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 209 हो गई है। इनमें 142 स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं, जबकि 64 का कोविड अस्पताल चित्तौरा में इलाज चल रहा है। 

बतातें चले कि हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मीरपुर कोनिया की प्रधान पति ने चार दिन पहले फांसी लगा लिया था। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना का लक्षण दिखने पर उसका सैंपल डॉ. राम मनोहर लोहिया कैंसर इंस्टीट्यूट लखनऊ भेजा गया था। शनिवार रात आई रिपोर्ट के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। जांच में मृतक की पत्नी प्रधान भी संक्रमित पाई गई हैं। इसके अलावा फखरपुर में दो व हुजूरपुर में एक कुल तीन अन्य भी संक्रमित पाए गए हैं। प्रधान समेत चार को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. एसके सिंह ने बताया कि देर रात ही मृतक का कोरोना प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार करा दिया गया है। प्रधान दंपति के संपर्क में आने वाले समेत 540 लोगों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है। 

अधिवक्ता व डॉक्टर की पहले हो चुकी है मौत

इससे पहले जरवल रोड निवासी झोलाछाप डॉक्टर व नानपारा के अधिवक्ता की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। ये दोनों लखनऊ में ही जांच में संक्रमित पाए गए थे।

chat bot
आपका साथी