आंधी-पानी से बिजली गुल, जलभराव

लखनऊ जेएनएन। रविवार देर रात आई आंधी और बारिश के कारण जिले की बिजली व्यवस्था पूरी त

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 01:23 AM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 01:23 AM (IST)
आंधी-पानी से बिजली गुल, जलभराव
आंधी-पानी से बिजली गुल, जलभराव

लखनऊ, जेएनएन। रविवार देर रात आई आंधी और बारिश के कारण जिले की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। सभी सवा सौ उपकेंद्रों से पोषित क्षेत्र में बिजली संकट रहा। यह संकट कहीं चालीस मिनट रहा तो कहीं सोमवार दोपहर तक उपभोक्ता परेशान रहे।

रात में ही अभियंताओं ने पेट्रोलिग शुरू कर दी थी। अस्सी फीसद क्षेत्र में बिजली देर रात दो से तीन बजे के बीच आ गई, लेकिन कई क्षेत्र ऐसे रहे जहां बिजली संकट सुबह तक बना रहा।

बीकेटी, मोहनलालगंज, निगोहां, काकोरी, मलिहाबाद समेत कई उपकेंद्रों से पोषित क्षेत्रों में बिजली संकट बना रहा। वृंदावन में दोपहर साढ़े तीन बजे बहाल हो पाई आपूर्ति वृंदावन के सेक्टर 10 ए में बिजली आपूर्ति सोमवार दोपहर 3:31 बजे सुचारु हो सकी, यहां बिजली अभियंता लगे रहे, लेकिन फ्यूज बार-बार उड़ जाने के कारण निर्बाध आपूर्ति नहीं मिल पा रही थी। गोमती नगर के अधिशासी अभियंता मुनीश चोपड़ा ने बताया कि विपिन खंड की सप्लाई प्रभावित हुई थी, लेकिन दूसरे सोर्स से आपूर्ति चालू कर दी गई। वहीं, मोहनलालगंज में भी बिजली संकट रहा। चिनहट उपकेंद्र से आने वाली लाइन से पोषित इंदिरा नगर के सेक्टर 14 ओल्ड और सेक्टर 25 प्रभावित रहे। वृंदावन के सेक्टर 18 में बारिश के कारण आपूर्ति प्रभावित हुई थी। हालांकि, देर रात आपूर्ति चालू कर दी गई। 220 नादरगंज से बने फीडर में बिजली संकट रहा और 132 केवी उतरेटिया आवास विकास का पावर ट्रांसफार्मर ट्रिप होने से सेक्टर 12, 17 और 18 में बिजली संकट रहा। समेसी, सेक्टर 25, न्यू आलमबाग, ग्वारी कलवर्ट, 11 केवी लाटूश रोड, अमानीगंज फीडर भी प्रभावित रहे। 33 केवी बीकेटी से खुर्रमनगर, इटौंजा लाइन ब्रेक डाउन में आने से बिजली संकट रहा। ग्यारह केवी शक्ति नगर, 11 केवी अमौसी, 11 केवी सआदतगंज प्रभावित होने के साथ ही 630 केवीए का ट्रांसफार्मर गीतानगर में फुंक गया। इस कारण तीन घंटे बाद बिजली आ सकी। पॉलीटेक्निक फीडर और 11 केवी लखनऊ एयरपोर्ट फीडर भी प्रभावित रहे।

मुख्य अभियंता ट्रांस गोमती प्रदीप कक्कड़ ने बताया कि रात में ही सभी फीडर दुरुस्त कराकर चालू कर दिए गए थे। सेस गोमती में भी वृंदावन सेक्टर 10 ए छोड़कर अधिकांश फीडर रात में चालू कर दिए गए थे।

chat bot
आपका साथी