Lockdown in Lucknow: अफवाहों पर मत भागें बाजार, राशन-सब्जी से लबालब हैं गोदाम, रात में खुलेंगी सब्‍जी मंडी

लखनऊ में लॉकडाउन में भी लगातार पहुंच रही बाहरी मंडियों से खेप राशन और सब्जियों की नहीं है कमी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 08:31 AM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 08:31 AM (IST)
Lockdown in Lucknow: अफवाहों पर मत भागें बाजार, राशन-सब्जी से लबालब हैं गोदाम, रात में खुलेंगी सब्‍जी मंडी
Lockdown in Lucknow: अफवाहों पर मत भागें बाजार, राशन-सब्जी से लबालब हैं गोदाम, रात में खुलेंगी सब्‍जी मंडी

लखनऊ [नीरज मिश्र]। दाल, चावल, गेहूं और सब्जी के बाहर से आ रहे लगातार ट्रकों ने शहर की मंडियों के गोदामों को लबालब कर दिया है। मंडी, प्रशासन माल का स्टाॅक न करने के लिए बराबर चेता रहा है। साफ कहना है कि दाल, चावल, तेल, सब्जी समेत सभी खाद्यान्न प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। लोगों को सही दरों पर माल उपलब्ध कराने के लिए मंडी, प्रशासन और वाणिज्यकर विभाग की टीम पूरी तरह से तैयार हैं और जमाखाेराें के खिलाफ अभियान चला रही हैं। कालाबाजारियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें और बेवजह स्टॉक न करें। मंडी और प्रशासन तय दरों पर माल उपलब्ध कराएगा।

स्टाकिस्ट की संख्या

आटा- आठ मिल

अनाज, दाल और खाद्यान्न-300

सब्जी और फल-650

खानपान की सामग्री-उपलब्धता क्विवंटल में

आटा का स्टॉक-3,627

गेहूं - 56, 405

दाल-31,746

चावल-38,610

आलू-1056

प्याज-4406

टमाटर-146

केला-1664

सेब-526

संतर-1026

अंगूर-618

दाल, चावल, आटा, गेहूं समेत सभी चीजें जरूरत से अधिक हैं। चाहे वह थोक मंडी हो या फिर फुटकर मंडी सभी में पर्याप्त माल है। तय दरों पर आसानी से खरीदा जा सकता है। अफवाहों पर बेवजह ध्यान न देंं।

राजेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष लखनऊ व्यापार मंडल एवं पांडेयगंज गल्ला मंडी

मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नागपुर से लगातार माल आ रहा है। स्टाकिस्टों और मिलों के गोदाम भरे हैं। मिलों में खूब आटा है। यही नहीं कोल्ड स्टोरेज में भी जरूरी चीजें उपलब्ध हैं।

संजय सिंह, सचिव मंडी उत्पादन समिति

एडीएम एवं मंडी के सभापति विश्वभूषण मिश्र एवं मंडी सचिव संजय सिंह ने कहा है कि दुबग्गा, सीतापुर रोड समेत गल्ला और सब्जी की मंडियां अपने समय से खुलेंगी। रात 12 बजे से सुबह सात बजे के बीच थोक मंडी संचालित होंगी। इस दौरान किसान का माल आने, खरीद बिक्री आदि सभी प्रक्रिया पूवर्वत जारी रहेगी। मंडी बंद होने की अफवाह पूरी तरह से गलत है।

थोक मंडी में शुरू हुई बिक्री तो 20 का तराजू किया जब्त

अफवाह के बाद मंडी में उमड़ी भीड़ देख कुछ थोक कारोबारियों ने सीतापुर रोड स्थित मंडी में फुटकर माल की बिक्री शुरू कर दी। इसकी सूचना मिलते ही एमडीएम और मंडी सचिव ने दुकानदाराें का तराजू जब्त कर कार्रवाई कर दी।

chat bot
आपका साथी