पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस पहले दिन ही हाउसफुल, चढ़ा होली का रंग; अभी से शो होने लगी इतनी वेटिंग

Vande Bharat Express वंदे भारत एक्सप्रेस जब गोमतीनगर स्टेशन पहुंची तो यहां ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के स्वागत के लिए उनके परिवारीजन भी मौजूद थे। यात्रा समाप्त करने वाले यात्रियों ने विश्वस्तरीय गोमतीनगर स्टेशन के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस की सेल्फी ली। लखनऊ पहुंचने पर केवल 14 मिनट में ही वंदे भारत एक्सप्रेस की सफाई पूरी की गई।

By Nishant Yadav Edited By: Aysha Sheikh Publish:Tue, 19 Mar 2024 10:15 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2024 10:15 AM (IST)
पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस पहले दिन ही हाउसफुल, चढ़ा होली का रंग; अभी से शो होने लगी इतनी वेटिंग
पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस पहले दिन ही हाउसफुल, चढ़ा होली का रंग; अभी से शो होने लगी इतनी वेटिंग

जागरण संवाददाता, लखनऊ। पटना और लखनऊ के बीच सोमवार से वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित रूप से दौड़ पड़ी। पहले ही दिन यह ट्रेन हाउसफुल रही। इतना ही नहीं होली के लिए 24 मार्च तक गोमतीनगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस में वेटिंग हो गई है। होली के बाद भी 70 प्रतिशत तक सीटें बुक हो गई हैं।

वंदे भारत एक्सप्रेस जब गोमतीनगर स्टेशन पहुंची तो यहां ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के स्वागत के लिए उनके परिवारीजन भी मौजूद थे। यात्रा समाप्त करने वाले यात्रियों ने विश्वस्तरीय गोमतीनगर स्टेशन के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस की सेल्फी ली। लखनऊ पहुंचने पर केवल 14 मिनट में ही वंदे भारत एक्सप्रेस की सफाई पूरी की गई। इसके बाद गोमतीनगर से पटना जाने वाले यात्री इस ट्रेन में सवार हुए। सफाई के लिए 25 कर्मचारियों की तैनाती की गई थी।

यात्रियों से वंदे भारत एक्सप्रेस की यात्रा का लिया गया फीडबैक

पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने गोमतीनगर स्टेशन पर यात्रियों से वंदे भारत एक्सप्रेस की यात्रा का फीडबैक भी लिया। गोमतीनगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस की एसी चेयरकार में 19 मार्च को 25 वेटिंग, 20 को 14, 21 मार्च को 30 वेटिंग है।

सबसे अधिक 23 मार्च को 56 वेटिंग चल रही है। एग्जीक्यूटिव क्लास में भी वेटिंग हो गई है। वहीं, दूसरी ओर 26 मार्च से आरंभ हो रही लखनऊ जंक्शन-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस की एसी चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास में बुकिंग शुरू हो गई है।

chat bot
आपका साथी