COVID-19 Third Wave: लखनऊ के लोकबंधु और आरएसएम अस्‍पताल में लग रहे ऑक्सीजन जनरेटर, कोविड मरीजों की मुश्किल होगी आसान

लोकबंधु अस्पताल और सीतापुर रोड स्थित राम सागर मिश्र(आरएसएम) अस्पताल में अब ऑक्सीजन प्लांट लगने जा रहा है। अब तक इन दोनों अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेटर नहीं लग सके थे।हालांकि अब दोनों अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर आ चुके हैं।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 03:05 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 03:05 PM (IST)
COVID-19 Third Wave: लखनऊ के लोकबंधु और आरएसएम अस्‍पताल में लग रहे ऑक्सीजन जनरेटर, कोविड मरीजों की मुश्किल होगी आसान
लखनऊ के दोनों अस्पतालों में लगाया जा रहा ऑक्सीजन जनरेटर।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। तीसरी लहर के आने की आशंका अब भले ही बहुत कम रह गई हो, एमजीआर तैयारियों में अब भी वही स्वरूप दिया जा रहा है। लोकबंधु अस्पताल और सीतापुर रोड स्थित राम सागर मिश्र(आरएसएम) अस्पताल में अब ऑक्सीजन प्लांट लगने जा रहा है। अब तक इन दोनों अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेटर नहीं लग सके थे।हालांकि अब दोनों अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर आ चुके हैं।

बताया जा रहा है कि कार्यदाई संस्था इसे स्थापित करने में जुट गई है। मुख्यमंत्री ने सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेटर व पाइप लाइन बिछाए जाने का कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया था। उसके बाद ज्यादातर अस्पतालों में खुद का प्लांट लग गया था। सिर्फ इन दोनों अस्पतालों में विलंब होने पर जिला अधिकारी ने भी एक हफ्ते का अतिरिक्त समय ऑक्सीजन जनरेटर लगाने और पाइप लाइन बिछाने के लिए दिया था। अब अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेटर लगने जा रहे हैं। इससे मरीजों की मुश्किलें आसान होंगी।

इसके साथ ही ऑक्सीजन की पाइप लाइन भी बिछाई जा रही है, जिससे मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन की पाइप पहुंच सके। ताकि तीसरी लहर की तैयारियां अधूरी न रहें। गनीमत है कि अभी तक कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह काबू है और तीसरी लहर ने राजधानी में दस्तक नहीं दिया है। अन्यथा हालात बेकाबू हो सकते थे। यह सब कुछ मद्देनजर रखते हुए ऑक्सीजन जनरेटर लगाने व पाइप लाइन बिछाने एक कार्ययोजना पूरी हो रही है।

इन्हें दिया गया था जिम्मा: अस्पताल प्रबंधन के अनुसार ऑक्सीजन जनरेटर लगाए जाने की जिम्मेदारी इंडियन आयल कारपोरेशन को और पाइपलाइन बिछाए जाने का कार्य जल निगम लखनऊ को दिया गया है। अब कार्य में तेजी लाई जा रही है क्योंकि वहीं तीसरी लहर का खतरा अभी भी बरकरार है।आरएसएम प्रबंधन का कहना है कि हमारे यहां ऑक्सीजन जनरेटर आ गया है। वहीं लोकबंधु अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि जनरेटर पहुंचा चुका है। पाइप लाइन बिछाए जाने का कार्य भी शुरू होने जा रहा है। अस्पताल ने अपनी तरफ से तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह दोनों काम कार्य भी जल्द पूरे हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी