अब SIT के जिम्मे फर्जी मार्कशीट रैकेट मामले की जांच, जल्द ही बेनकाब होंगे मुख्य गुनहगार

पुलिस ने कई स्थानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी। जल्द ही कई अन्य के बेनकाब होने की उम्मीद।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 10:32 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 10:32 AM (IST)
अब SIT के जिम्मे फर्जी मार्कशीट रैकेट मामले की जांच, जल्द ही बेनकाब होंगे मुख्य गुनहगार
अब SIT के जिम्मे फर्जी मार्कशीट रैकेट मामले की जांच, जल्द ही बेनकाब होंगे मुख्य गुनहगार

लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विश्वविद्यालय की फर्जी मार्कशीट रैकेट मामले में पुलिस महकमे ने सख्त रवैया अख्तियार किया है। लविवि समेत प्रदेश के अन्य विवि में फैले रैकेट के जाल और रसूखदारों के शामिल होने के तथ्य सामने आने के बाद पुलिस विशेष जांच की तैयारी की योजना बना रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एसआइटी इस प्रकरण की जांच कर सकती है। 

दरअसल, फर्जी मार्कशीट मामले में पुलिस के हाथ लग रहे साक्ष्य और कनेक्शन से खुद पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं। शनिवार को हसनगंज पुलिस ने मामले को लेकर राजधानी समेत कई अन्य जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ लगे। जिसे कड़ी बनाकर कार्रवाई की गई तो कई अन्य नाम भी सामने आए, जिसके बाद पुलिस भी मामले को लेकर और सक्रिय हो गई है। लविवि के चार कर्मचारियों के बयान और कॉल डिटेल के आधार पर हसनगंज पुलिस को बड़ी सफलता भी हाथ लगी है। हालांकि पुलिस अधिकारी पूरे मामला की पड़ताल करने के बाद ही कुछ कहना मुनासिब मान रहे हैं। वहीं मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी का कहना है कि पकड़े गए आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। अन्य लोगों की तलाश जारी है।

chat bot
आपका साथी