Lock down in Lucknow: बिजली उपकेंद्र न पहुंच पाए तो घर बैठे उठाए ओटीएस का लाभ, भरें बकाया बिल

यूपीपीसीएल वेबसाइट पर जाकर लाग इन करे और योजना का ले लाभ उठाए 31 मार्च तक चार किलोवॉट वाले घरेलू उपभोक्‍ता उठा सकते हैं लाभ।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 25 Mar 2020 02:10 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2020 02:10 PM (IST)
Lock down in Lucknow:  बिजली उपकेंद्र न पहुंच पाए तो घर बैठे उठाए ओटीएस का लाभ, भरें बकाया बिल
Lock down in Lucknow: बिजली उपकेंद्र न पहुंच पाए तो घर बैठे उठाए ओटीएस का लाभ, भरें बकाया बिल

लखनऊ, जेएनएन। बिजली महकमे द्वारा चलाई जा रही एक मुश्‍त समाधान योजना ओटीएस का लाभ सिर्फ 31 मार्च तक उठा सकते हैं। अगर इसके लिए आप उपकेंद्र नहीं पहुंच पा रहे हैं तो घर बैठे इसका लाभ उठा सकते हैं। बशर्ते इसके लिए www.uppcl.0rg पर जाना होगा। मध्‍यांचल के अंतर्गत आने वाले उन्‍नीस जिलों में अभी भी हजारों उपभोक्‍ता ऐसे हैं, जिन पर बिजली महकमे का लाखों रुपये बकाया है। इसके बाद भी ऐसे लोग अपना ऑफ व ऑनलाइन पंजीकरण कराने से पीछे हट रहे हैं। समाधा योजना के अंतर्गत उपभोक्‍ता का पूरा ब्‍याज माफ किया जा रहा है।

मध्‍यांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि डिफाल्‍टर उपभोक्‍ता सीधे यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर जाकर इसका लाभ उठा सकते है। साइट पर ग्रामीण व शहरी उपभोक्‍ता का विकल्‍प मौजूद हैं। सिर्फ उसे अपनी किस्‍ते बनानी होंगी। शहरी उपभोक्‍ता पंजीकरण कराने के बाद 12 और ग्रामीण उपभोक्‍ता 24 किस्‍तों में अपना भुगतान कर सकते हैं।हैं। यह योजना पिछले चार माह से चल रही है, योजना के तहत पूरा सरचार्ज माफ कराने के बाद जो मूल राशि बच रही हैं, उसकी किस्‍तें बनती है। इन किस्‍तों में अगर उपभोक्‍ता कोई अंतराल रखता है तो उसका ब्‍याज पिफर से उसकी मूल राशि में जोड दिया जाएगा। इसलिए कोई अंतराल न करने की अपील की है।

हर माह का बिल अलग से होगा देना

बकाएदार उपभोक्‍ता को हर माह का बिजली बिल अलग से देना होगा। अभियंताओं के मुताबिक किस्‍त का पैसा और हर माह बिजली का बिल जो आएगा दोनों जोडकर उपभोक्‍ता हो हर माह की एक निर्धारित तिथि को ई सुविधा केंद्रों में जमा करना होगा।

chat bot
आपका साथी