तीन मार्च से प्रयाग घाट तक जाएगी नौचंदी एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगी राहत

कई ट्रेनों के लिंक बदलेगा रेलवे। एक ट्रेन के लेट होने पर दूसरी ट्रेन बिना देरी से चल सके।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 06:35 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 08:02 AM (IST)
तीन मार्च से प्रयाग घाट तक जाएगी नौचंदी एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगी राहत
तीन मार्च से प्रयाग घाट तक जाएगी नौचंदी एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ, जेएनएन। प्रयागराज (इलाहाबाद) रेलवे स्टेशन पर अधिक लोड के चलते नौचंदी एक्सप्रेस तीन मार्च को प्रयागघाट तक जाएगी। सहारनपुर से आने वाली यह ट्रेन प्रयागघाट जाकर निरस्त हो जाएगी। जबकि तीन मार्च को ही यह ट्रेन लखनऊ के लिए प्रयागघाट से रवाना होगी। 

उधर रेलवे ने कुछ और ट्रेनों का भी लिंक बदलने का निर्णय लिया है। जिससे एक ट्रेन के लेट होने पर दूसरी ट्रेन बिना देरी से चल सके। ट्रेन 14308 बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस 22 फरवरी को बरेली से रवाना होकर प्रयाग पहुंचेगी। यहां से ट्रेन 54375 पैसेंजर बनकर जौनपुर रवाना होगी।  बस्ती से ट्रेन 14118 प्रयागघाट पहुंचेगी। यह ट्रेन 14307 बनकर प्रयाग जाएगी, फिर उसी दिन ट्रेन प्रयाग से बरेली की ओर रवाना होगी।

ट्रेन 14210 लखनऊ-प्रयाग इंटरसिटी 20 फरवरी को प्रयागघाट पहुंचकर यहां से ट्रेन 14125 बनकर मनकापुर तक जाएगी। वहां से ट्रेन 14126 मनकापुर-प्रयाग इंटरसिटी प्रयाग पहुंचेगी और यहां से ट्रेन 14209 प्रयाग-लखनऊ इंटरसिटी बनकर चारबाग आएगी। 

14 महीने बच्चे को दिलाया उपचार 

मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जा रही ट्रेन 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस में सोमवार देर रात एक 14 महीने के एक बच्चे की तबीयत खराब हो गई। ट्रेन रात 11:30 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची तो ब'चे को उपचार दिया गया। ब'चा अपनी मां संध्या के साथ बोगी एस-3 की सीट 44 प यात्रा कर रहा था। बच्चे को उल्टी हुई तो मां ने डीआरएम को ट्विटर कर सहायता मांगी। जिस पर डीआरएम सतीश कुमार ने कंट्रोल रूम को उपचार देने के निर्देश दिए। डॉ. आरसी सिंधी ने उपचार किया। तब ट्रेन रवाना हो सकी। 

चंडीगढ़ एक्सप्रेस में अतिरिक्त बोगी

होली की भीड़ को देखते हुए चंडीगढ़ एक्सप्रेस में रेलवे एसी थर्ड की एक अतिरिक्त बोगी लगाएगा। ट्रेन 12231 चंडीगढ़ एक्सप्रेस में 10 से 23 मार्च तक लखनऊ से जबकि 13 से 26 मार्च तक चंडीगढ़ से यह अतिरिक्त बोगी लगेगी। 

chat bot
आपका साथी