ऑनलाइन पास होकर अब ई-मेल पर आएंगे भवनों के नक्शे Lucknow News

ऑनलाइन बिल्डिंग एप्रूवल प्लान को लेकर हुई राज्यस्तरीय कार्यशाला। मानचित्रों को पास करने की पूरी व्यवस्था में नहीं जाना होगा प्राधिकरणों के दफ्तर।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 06 Aug 2019 11:08 AM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 07:44 AM (IST)
ऑनलाइन पास होकर अब ई-मेल पर आएंगे भवनों के नक्शे Lucknow News
ऑनलाइन पास होकर अब ई-मेल पर आएंगे भवनों के नक्शे Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। भवन मानचित्र पास करने की सरल व्यवस्था के तहत अब आवेदक को ऑनलाइन मैप अप्लाई करने की सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंजूरी के बाद ई-मेल पर ही मानचित्र की प्रति मिल सकेगी। पूरे प्रदेश के सभी प्राधिकरणों और आवास विकास परिषद के किसी भी ऑफिस में जाने की जरूरत मानचित्र आवेदक को अब नहीं होगी। सिंगल विंडो सिस्टम ऑनलाइन मिलेगा, जिसमें सारे शुल्क भी जमा किये जाएंगे। साथ ही सभी तरह के अनापत्ति प्रमाणपत्रों के लिए भी ऑनलाइन ही एकल खिड़की की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

आवास विकास परिषद और एलडीए से जुड़े अभियंताओं, आर्किटेक्ट और अन्य लोगों के लिए इस नई व्यवस्था से जुड़ी एक कार्यशाला का आयोजन सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया। मुख्य आयोजन ग्राम्य एवं नगर नियोजन विभाग, आवास बंधु और एलडीए का था। 

तय समय में ई-मेल से पहुंच जाएगा स्वीकृत नक्शा
विशेषज्ञों ने मौजूद लोगों को बताया कि भविष्य में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए नमूना मानचित्रों की स्क्रूटनी एलडीए ने लगभग पूरी कर दी है। उन्होंने बताया कि सभी तरह के शुल्क और एनएओसी को लेकर सॉफ्टवेयर खुद ही व्यवस्था तय करेगा और तय समय में स्वीकृत मानचित्र आवेदक के ई-मेल पर पहुंचेगा। किसी हाल में आवेदक को प्राधिकरणों के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। सेमिनार में प्रमुख सचिव देवेश चतुर्वेदी, आवास आयुक्त अजय चौहान, एलडीए वीसी प्रभु एन सिंह, अधिशासी निदेशक आवास बंधु पवन कुमार, विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन अपूर्वा दुबे मौजूद रहीं। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी