स्वतंत्रता दिवस पर यात्रियों को रोडवेज का तोहफा, नेपाल बार्डर तक शुरू हुआ जनरथ का सफर

23 सवारी लेकर निकली बस। अयोध्या होते हुए भिट्टा मोड़ जाएगी बस।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Aug 2018 10:36 AM (IST) Updated:Wed, 15 Aug 2018 04:37 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस पर यात्रियों को रोडवेज का तोहफा, नेपाल बार्डर तक शुरू हुआ जनरथ का सफर
स्वतंत्रता दिवस पर यात्रियों को रोडवेज का तोहफा, नेपाल बार्डर तक शुरू हुआ जनरथ का सफर

लखनऊ(जेएनएन)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज बुधवार से लखनऊ-भिट्टा मोड़ नेपाल बार्डर के लिए बस सेवा की शुरुआत हो गई। गोरखपुर की 23 सवारी लेकर बस गंतव्य की ओर रवाना हुई। फिलहाल नेपाल बार्डर तक की कोई सवारी पहले दिन नहीं मिली। पहले यात्री दुबई से आए अशोक कुमार शर्मा रहे। दिल्ली से आकर उन्होंने आलमबाग टर्मिनल से गोरखपुर के लिए सीधी सेवा पकड़ी। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस के मुताबिक, थ्री बाई टू सीटिंग क्षमता वाली वातानुकूलित जनरथ बस सेवा का शुभारंभ बुधवार को आलमबाग बस टर्मिनल से हो गया। फैजाबाद होते हुए बस अयोध्या में करीब आधा घटा रुककर बस्ती होते हुए साढ़े आठ बजे गोरखपुर पहुंचेगी। सलेमगढ़, गोपालगंज, पिपरा कोठी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सरसंडा होते हुए भिट्टा मोड़ नेपाल बार्डर पर रुकेगी। दूसरे दिन 15:37 बजे यह बार्डर स्थित भिट्टा मोड़ से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी। तीन बजे अयोध्या पहुंचकर आधा घटा वहा रुकेगी। साढ़े तीन बजे अयोध्या से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी। फैजाबाद होते हुए सुबह 07:10 बजे आलमबाग बस स्टेशन आएगी। वापसी इसी रूट से होगी। लखनऊ से भिट्टा मोड़ तक बस 664 किमी. और वापसी में 670 किमी. की दूरी तय करेगी। लखनऊ से भिट्टा मोड़ का किराया 900 रुपया प्रति सीट प्रति व्यक्ति है।

chat bot
आपका साथी