UP Election 2022: दूसरे चरण की 55 सीटों पर चुनाव के लिए 794 नामांकन, 31 जनवरी के बाद साफ होगी तस्वीर

UP Vidhan Sabha Chunav 2022 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण की 59 सीटों के लिए शुक्रवार को 56 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। वहीं चौथे चरण के लिए शुक्रवार को 21 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 12:26 AM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 07:41 AM (IST)
UP Election 2022: दूसरे चरण की 55 सीटों पर चुनाव के लिए 794 नामांकन, 31 जनवरी के बाद साफ होगी तस्वीर
UP Vidhan Sabha Chunav 2022: दूसरे चरण की 55 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने प्रक्रिया पूरी हो गई है।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण की 55 सीटों के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने प्रक्रिया पूरी हो गई है। कुल 794 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, अंतिम दिन पर्चा दाखिल करने वालों की संख्या 382 सबसे अधिक रही है। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 31 जनवरी को प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। इसके बाद दूसरे चरण की सीटों पर प्रत्याशियों की तस्वीर साफ होगी।

अमरोहा जिले की धनौरा में 12, नौगावां सादात में 14, अमरोहा में 11, हसनपुर में 18, बदायूं जिले की बिसौली में 11, सहसवान में 17, बिल्सी में 22, बदायूं में 11, शेखूपुर में 13, दातागंज में 18, बरेली जिले की बहेड़ी में 12, मीरगंज व भोजीपुरा में 13-13, नवाबगंज में 17, फरीदपुर में 14, बिथरी चैनपुर में 19, बरेली में 14, बरेली कैंट में 23, आंवला में 14, बिजनौर जिले की नजीबाबाद व नगीना में 14-14, बढ़ापुर में 19, नहटौर में 11, बिजनौर में 17, नूरपुर व चांदपुर में 11-11, मुरादाबाद जिले की कांठ में 16, ठाकुरद्वारा में 10, मुरादाबाद ग्रामीण में 15, मुरादाबाद नगर में 17, कुन्दरकी व बिलारी में 15-15, रामपुर जिले की स्वार में 13, चमरव्वा में 11, बिलासपुर में 13, रामपुर में आठ, मिलक में सात, सहारनपुर जिले की बेहट में 13, नकुड़ में 14, सहारनपुर नगर में 19, सहारनपुर में 14, देवबंद में 13, गंगोह में 10, संभल जिले की चन्दौसी में 15, असमोली में 12, सम्भल में 18, गुन्नौर में 11, शाहजहांपुर जिले की कटरा में 21, जलालाबाद में 18, तिलहर में 19, पुवायां में 15, शाहजहांपुर में 22, ददरौल में 17 नामांकन दाखिल हुए हैं।

तीसरे चरण की 59 सीटों के लिए 56 नामांकन : विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण की 59 सीटों के लिए शुक्रवार को 56 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। 42 नामांकन पहले हो चुके हैं ऐसे में कुल नामांकन की संख्या बढ़कर 98 हो गई है। औरैया जिले की बिधूना में एक, दिबियापुर में तीन, औरैया में एक, एटा जिले की अलीगंज व एटा में एक-एक, जलेसर में एक, इटावा जिले के इटावा में दो, फर्रुखाबाद जिले की कायमगंज में दो, अमृतपुर में चार, फर्रुखाबाद व भोजपुर में दो-दो, फिरोजाबाद जिले की फिरोजाबाद में एक, हमीरपुर जिले की हमीरपुर में दो, हाथरस जिले की हाथरस व सादाबाद में एक-एक, सिकंदरा राऊ में दो, जालौन जिले के माधौगढ़ व कालपी में एक-एक, झांसी जिले की झांसी नगर व मऊरानीपुर में एक-एक, कन्नौज जिले की तिर्वा में एक, कानपुर देहात जिले की रसूलाबाद में एक, कानपुर जिले की बिठूर में एक, कल्याणपुर, गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवईनगर में दो-दो, महराजपुर व घाटमपुर में दो-दो, कासगंज जिले की कासगंज, अमांपुर, पटियाली में एक-एक, महोबा जिले के महोबा में एक, मैनपुरी जिले की मैनपुरी में दो व करहल में एक नामांकन दाखिल हुआ है।

चौथे चरण के लिए 21 नामांकन : विधान सभा चुनाव में चौथे चरण के लिए शुक्रवार को 21 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। पहले दिन 59 विधानसभा सीटों के लिए 14 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे, अब कुल नामांकन की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। फतेहपुर जिले की हुसैनगंज में एक, लखीमपुर खीरी जिले की श्रीनगर, धौरहरा व मोहम्मदी में एक-एक, लखनऊ जिले की मलिहाबाद, सरोजनीनगर में एक-एक, लखनऊ पश्चिम में दो, लखनऊ कैंट में एक, पीलीभीत जिले की पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर में एक-एक, सीतापुर जिले की महोली में एक, सीतापुर में दो, हरगांव, सेवता व महमूदाबाद में एक-एक, उन्नाव जिले की बांगरमऊ व मोहान व भगवंत नगर में एक-एक नामांकन दाखिल हुआ है।

chat bot
आपका साथी