सोनौली सीमा पर पकड़े गए नौ कश्मीरी

लखनऊ। इंडो-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर से भारत में प्रवेश करते समय सोमवार रात करीब साढे

By Edited By: Publish:Tue, 27 Aug 2013 08:23 PM (IST) Updated:Tue, 27 Aug 2013 08:23 PM (IST)
सोनौली सीमा पर पकड़े गए नौ कश्मीरी

लखनऊ। इंडो-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर से भारत में प्रवेश करते समय सोमवार रात करीब साढे़ दस बजे सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने एक दंपती को उसके सात बच्चों समेत पकड़ लिया। पकड़े गये दंपती जम्मू के कुपवाड़ा जिले के रहने वाले हैं। वह कई वर्षो से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रह रहे थे। सभी काठमांडू से बस से सोनौली होते जम्मू जा रहे थे। दंपती को बच्चों समेत दिल्ली रवाना कर दिया गया।

सोनौली सीमा पर पकड़े गए दंपती ने पूछताछ में अपना नाम अलीउल्लाह उर्फ हाफिज तथा गुलजार बीबी निवासी कुपवाड़ा जम्मू बताया। हाफिज ने बताया कि वह वर्षो से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रह रहा था। सरकार की पुनर्वास योजना के तहत वह अपनी पत्‍‌नी गुलजार व सात बच्चों समेत हवाई मार्ग से रविवार को काठमांडू आया और फिर वहां से बस द्वारा नारायण घाट होते भैरहवा आया। जहां से वह सोनौली सीमा होकर जम्मू जाने वाला था। एसएसबी के सेनानायक केएस बनकोटी ने बताया कि पकड़े गए दंपती को पूछताछ के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस को सौंप दिया गया। जो उन्हें लेकर दिल्ली रवाना हो गई है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी