एलआइसी एजेंट की हत्या पर ग्रामीणों ने लगाया जाम

लखनऊ। आजमगढ़ के मेंहनाजपुर क्षेत्र के दरियापुर नेवादा स्थित कूबा महाविद्यालय के पास रविवार की

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 08:06 PM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 08:06 PM (IST)
एलआइसी एजेंट की हत्या पर ग्रामीणों ने लगाया जाम

लखनऊ। आजमगढ़ के मेंहनाजपुर क्षेत्र के दरियापुर नेवादा स्थित कूबा महाविद्यालय के पास रविवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने एलआइसी एजेंट को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने मेंहनाजपुर-देवगाव मार्ग पाच घटे तक जाम कर दिया। घटना का कारण आपसी रंजिश बताई गई है। चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

रोवापार दरियापुर नेवादा गाव निवासी अर्जुन राम (40) अपनी बच्ची व भाजी को बाइक पर बैठाकर इटैली मोड़ स्थित बाजार गया था। वहा से घर लौट रहा था कि कूबा महाविद्यालय के पास बाइक सवार दो बदमाश घात लगाए खड़े थे। बदमाशों में एक हेलमेट लगाए था जबकि दूसरा मुंह बाधे था। जैसे ही अर्जुन बाइक से उनके समीप पहुंचा, उसे रोककर ताबड़तोड़ गोली मार दी। एक गोली गले में व एक पेट में लगी जिससे अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी के बाद परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा इटैली मोड़ पर जाम लगा दिया। एसपी दिनेश चंद दुबे, एसडीएम लालगंज बालरूप मिश्रा समेत कई अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतक के परिवार वालों को काफी समझाया बुझाया गया। एसडीएम द्वारा मृतक के नाम भूमि होने पर कृषक बीमा का 5 लाख रुपये दिलवाने का भी आश्वासन दिया गया। उसके बाद लोगों का गुस्सा शात हुआ और जाम समाप्त हुआ। मृतक की बहन हेमा ने चार लोगों कों नामजद किया है।

chat bot
आपका साथी