एक नहीं योगी 11 गांवों को गोद लेंगे

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाजपा के हर सांसद को एक गांव गोद लेने के आग्रह पर गोरखपुर

By Edited By: Publish:Sat, 18 Oct 2014 11:46 AM (IST) Updated:Sat, 18 Oct 2014 11:46 AM (IST)
एक नहीं योगी 11 गांवों को गोद लेंगे

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाजपा के हर सांसद को एक गांव गोद लेने के आग्रह पर गोरखपुर के सांसद गोरक्षपीठाधीश्वर महंत आदित्यनाथ 11 गांवों को आदर्श गांव बनाएंगे। आदर्श ग्राम योजना के तहत उन्होंने अपने प्रतिनिधि, भाजपा और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे दो दिनों में इन गांवों का चयन कर उनको बताएं, ताकि गांवों के समग्र विकास का पूरा खाका तैयार किया जा सके। इनमें से एक गांव का विकास आदर्श ग्राम योजना के तहत बाकी के लिए सांसद निधि, सरकारी और गैरसरकारी संस्थाओं की मदद ली जाएगी।

पार्टी और हियुवा की बैठक में योगी ने कहा देश और गांव का विकास एक दूसरे का पूरक है। भारत के संदर्भ में तो सौ फीसद सच यही है कि बिना गांव के समग्र और संतुलित विकास के देश का विकास असंभव है। गांवों में अगर शहर की तरह सुविधाएं मिलें तो बेरोजगारी, पलायन, अशिक्षा और रोग जैसी तमाम समस्याएं खुद हल हो जाएंगी। शहर के बुनियादी ढांचे पर भी अनावश्यक जोर नहीं पड़ेगा। कहा कि चयनित गांवों का दौरा कर मैं वहां के मौजूदा हाल से वाकिफ होने के बाद उनके विकास की योजना तैयार कराऊंगा। आपकी मदद से चुने हुए गांव औरों के लिए नजीर बनें यह मेरी अपेक्षा है। बैठक में भाजपा व हियुवा के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी