Mobile Addiction: रिश्तों पर भारी पड़ रही है मोबाइल की बीमारी

मोबाइल एडिक्‍शन की वजह से सबसे ज्‍यादा शादी टूट रही हैं। वहीं पारिवारिक परामर्श केंद्र में हर माह 100 से ज्‍यादा मामले आ रहे हैं।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 09 Jun 2019 05:46 PM (IST) Updated:Mon, 10 Jun 2019 08:36 AM (IST)
Mobile Addiction:  रिश्तों पर भारी पड़ रही है मोबाइल की बीमारी
Mobile Addiction: रिश्तों पर भारी पड़ रही है मोबाइल की बीमारी

लखनऊ [ज्ञान बिहारी मिश्रा] रिश्तों की डोर कमजोर हो रही है। तभी तो सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा छोटी-छोटी बातों पर टूटने के कगार पर आ रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पत्नी अगर फोन पर देर रात तक ऑनलाइन रहती है, तो पति उससे अलग रहने की मांग कर दे रहा है। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि पुलिस ऑफिस में स्थित पारिवारिक परामर्श केंद्र के आंकड़े बता रहे हैं।

मोबाइल फोन पर ऑनलाइन रहने की शिकायत तो महज एक उदाहरण हैं, बल्कि इससे भी अनोखे मामले सामने आ रहे हैं। ठाकुरगंज निवासी एक महिला की पति से अनबन हुई तो उसने पुलिस कार्यालय में अर्जी दे दी। शिकायत प्रकोष्ठ से मामला परामर्श केंद्र को भेजा गया। परामर्श केंद्र में जब पति-पत्नी को बैठाकर बातचीत की गई तो पता चला कि छोटी-छोटी बातों को लेकर दोनों के रिश्तों में खटास आ गई है। पूछताछ में महिला ने रात में पति के खर्राटे लेने की शिकायत की तो पति ने कहा कि उसकी पत्नी को घरेलू काम करने नहीं आते। यहां पर कुछ ऐसी ही शिकायतों की भरमार है। आंकड़ों के मुताबिक हर माह करीब 100 से अधिक मामले परिवार परामर्श केंद्र में आ रहे हैं। इनमें अधिकांश मामलों में केंद्र की ओर से दंपती को समझाकर साथ में रहने के लिए तैयार करा लिया जाता है। 

एकल परिवार में आ रही दूरियां

परामर्श केंद्र की काउंसलर पिंकी के मुताबिक, शादी के बाद अधिकतर लोग एकल परिवार की ओर भाग रहे हैं। ऐसे में उन्हें एकांत रहने का मौका मिल रहा है और छोटे-छोटे मामले बड़ा रूप ले रहे हैं। संयुक्त परिवार में कहने-सुनने और समझाने वाले अभिभावक होते हैं, जिससे घर का माहौल ठीक रहता है। हालांकि आधुनिक जीवन शैली से प्रभावित होकर लोगों के वैवाहिक रिश्ते तेजी से टूटने की कगार पर पहुंच जा रहे हैं। 

पतियों की कुछ शिकायतें ऐसी भी मायके वालों से ज्यादा करती हैं बात फोन पर अनजान नंबर से आते हैं मैसेज अंजान नंबर से आती हैं कॉल देर से तैयार करती हैं नाश्ता खाना बनाना नहीं आता  घर का काम करने में आनाकानी मां को देती हैं जवाब मायके जाने की रहती है जल्दी

पत्नियों की शिकायतें

मायके जाने से मना करना देर रात घर आना दोस्तों के साथ पार्टी करना छोटी-छोटी बातों पर चिल्लाना बाहर घुमाने की बात कहने पर टालमटोल करना ससुराल वालों की बात अनसुना करना दूसरों की बातों में आकर उन पर शक करना

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी