लखनऊ के मिशनरी स्‍कूलों में शुरू हुए दाखिलें, देखिए कैसे मिलेंगे फार्म Lucknow News

लखनऊ में सेंट पॉल्स सेंट फ्रांसिस और ला-मार्ट्स के लिए आवेदन चार से। सेंट पॉल्स और ला-मार्ट्स ब्वॉयज के मिलेंगे चार नवंबर से फार्म।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 03 Nov 2019 08:32 AM (IST) Updated:Sun, 03 Nov 2019 08:32 AM (IST)
लखनऊ के मिशनरी स्‍कूलों में शुरू हुए दाखिलें, देखिए कैसे मिलेंगे फार्म Lucknow News
लखनऊ के मिशनरी स्‍कूलों में शुरू हुए दाखिलें, देखिए कैसे मिलेंगे फार्म Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। सेंट पॉल्स और ला-मार्ट्स कॉलेज में सत्र 2020-21 में नर्सरी कक्षा के लिए आवेदन फार्म चार से सात नवंबर तक मिलेंगे। वहीं, सेंट फ्रांसिस के लिए आवेदन ऑनलाइन होंगे। फार्म तभी मिलेगा जब नगर निगम, नगर पालिका और अस्पताल का बच्चे का वास्तविक जन्म प्रमाणपत्र होगा। क्रिश्चियन बच्चों के लिए बैपटिज्म प्रमाणपत्र देना होगा। 

जानकारी के मुताबिक, सेंट पॉल्स कॉलेज में चार से सात नवंबर तक सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक फार्म मिलेंगे। आवेदन शुल्क 800 रुपये है। प्रवेश के लिए 31 मार्च 2020 को बच्चे की उम्र तीन वर्ष छह माह से चार वर्ष के बीच होनी चाहिए। जो लोग चार और पांच नवंबर को विद्यालय से फार्म लेंगे उन्हें आठ नवंबर और जो छह-सात को फार्म लेंगे उन्हें नौ नवंबर को जमा करना होगा। 

सेंट फ्रांसिस कॉलेज : सेंट फ्रांसिस में दाखिले के लिए चार नवंबर से आवेदन फार्म ऑनलाइन मिलेंगे। अभिभावक 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एसटीएफआरएएनसीआइएलयूसीकेएनओडब्ल्यू.ओआरजी पर छह नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शुक्ल एक हजार रुपये है। उसके बाद अभिभावकों को उसका प्रिंट आउट 11 से 13 नवंबर के बीच स्कूल कार्यालय में जमा करना होगा। 

chat bot
आपका साथी