गोमती एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 13 से 30 जून तक निरस्त, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर होगा वाशेबुल एप्रेन का काम।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 10 Jun 2019 07:11 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 08:53 AM (IST)
गोमती एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 13 से 30 जून तक निरस्त, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
गोमती एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 13 से 30 जून तक निरस्त, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

लखनऊ, जेएनएन। गर्मी की छुट्टी में नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढऩे वाली हैं। रेलवे चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म एक के वाशेबुल एप्रेन (पटरी के नीचे का हिस्सा) को बनाने का काम करेगा। इसके चलते गोमती एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 13 से 30 जून तक निरस्त रहेंगी। वहीं कई ट्रेनों के मार्ग बदले जाएंगे। प्लेटफार्म एक का वाशेबुल एप्रेन चार साल पहले ही बना था। लेकिन निर्माण के बाद से यह जर्जर होने लगा। पिछले साल रेलवे ने एक रिपोर्ट भी दी थी कि इस एप्रेन के जर्जर होने से ट्रेन बेपटरी हो सकती है। अस्थायी रूप से गिट््टी डालकर किसी तरह ट्रेन संचालन किया जा रहा था। इस बीच रेलवे बोर्ड ने वाशेबुल एप्रेन को फिर से बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। 

यह ट्रेनें रहेंगी 13 से 30 तक निरस्त 12419/20 गोमती एक्सप्रेस 13119/20 सियालदह दिल्ली एक्सप्रेस 14003/04 माल्दा आनंद विहार एक्सप्रेस 14523/24 हरिहर एक्सप्रेस  14307/08 बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस 51813/14 लखनऊ झांसी पैसेंजर  54253/54 लखनऊ प्रयाग पैसेंजर 54251/52 लखनऊ सहारनपुर पैसेंजर 54255/56 लखनऊ वाराणसी पैसेंजर 54281 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर 54282 लखनऊ सुलतानपुर पैसेंजर 54283 सुलतानपुर लखनऊ पैसेंजर 54284 लखनऊ सुलतानपुर पैसेंजर 54293/94 प्रतापगढ़ लखनऊ पैसेंजर 54377/78 प्रयाग-बरेली पैसेंजर  64208 कानपुर लखनऊ मेमू 64209 लखनऊ कानपुर मेमू  64221/22 लखनऊ शाहजहांपुर मेमू 64235/36 बाराबंकी कानपुर मेमू 54201 लखनऊ रहीमाबाद पैसेंजर

ऐशबाग व आलमनगर होकर चलेंगी यह ट्रेनें 

मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर होकर  11123/24 ग्वालियर बरौनी मेल  15705/06 हमसफर एक्सप्रेस 

लखनऊ जंक्शन आएंगी यह ट्रेनें 

13307/08 गंगा सतलज एक्सप्रेस 14235/36 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस 14649/50 सरयू यमुना एक्सप्रेस 15715/16 गरीब नवाज एक्सप्रेस

बुढ़वल-सीतापुर कैंट-रोजा होकर  14673/74 शहीद एक्सप्रेस 19269/70 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस

कानपुर-इलाहाबाद होकर 

13257/58 राजेंद्रनगर-आनंद विहार जनसाधारण  64216 कानपुर लखनऊ मेमू 13 से 30 जून तक 30 मिनट रोककर चलेगी। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी