LockDown 4 News: दाल, सब्जी की भरपूर आवक से मंडियां मालामाल, फुटकर मंडी में डाले नजर

Lockdown 4.0 in Lucknow बाहरी राज्यों और यूपी की लोकल मंडियों ने दी राहत।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 16 May 2020 08:52 PM (IST) Updated:Sun, 17 May 2020 02:41 PM (IST)
LockDown 4 News: दाल, सब्जी की भरपूर आवक से मंडियां मालामाल, फुटकर मंडी में डाले नजर
LockDown 4 News: दाल, सब्जी की भरपूर आवक से मंडियां मालामाल, फुटकर मंडी में डाले नजर

लखनऊ, जेएनएन। Lockdown 4.0 in Lucknow: यूपी की लोकल मंडियों और बाहर के राज्यों लगातार बनी आवक से शहर की मंडियां मालामाल हैं। सब्जी से लेकर गल्ला तक सभी प्रचुर मात्रा में मौजूद है। नतीजा लगातार भाव में कमी बनी हुई है। सब्जी, फल और खाद्यान्न के ट्रक शनिवार को भी बिना किसी बाधा के राजधानी की दोनों प्रमुख मंडियों दुबग्गा और सीतापुर नवीन मंडी में आते रहे। कारोबारी और मंडी के अधिकारियों की मानें तो माल काफी मात्रा में हैं। रोज स्टॉक की नौबत आ रही है। मंडी सचिव संजय सिंह ने बताया कि सब्जी या फिर गल्ला मंडी दोनों ही सामान्य हैं। बाहरी और लोकल मंडियों से माल की आवक ने कीमतों पर असर डाला है।  

राज्यों से बनी है आवक

लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि महाराष्ट्र के नागपुर, कटनी, अंकोला, मध्य प्रदेश के अलावा यूपी की इटावा, कन्नौज समेत आदि जिलों से माल की आवक तेज होने से कीमतों पर असर पड़ा है। मंडी में खाद्यान्न सामग्री भरपूर मात्रा में उपलब्ध है।

लखनऊ चीनी आटा व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि फतेहगंज, रकाबगंज, सिटी स्टेशन, डालीगंज समेत सभी मंडियों में पर्याप्त मात्रा में माल है। आटा, दाल, चावल, तेल, रिफाइंड समेत सभी आवश्यक चीजें हैं। कीमतें भी सामान्य हैं।

आढ़ती दुबग्गा मंडी शाहनवाज हुसैन के मुताबिक, लोकल और बाहर की आवक से मंडियों से माल भरा पड़ा है। हालात यह हैं कि गर्मी बढ़ती देख कच्चा माल खराब हो रहा है। उसे औने-पौने भाव में निपटाया जा रहा है।

एक नजर फुटकर मंडी में आज की आवक क्विवंटल और रेट रुपये में   चावल-3054- 28 से 32 दाल-186 - 70 से 90 आटा-840 - 23 से 24 आलू-1895 -22 से 25 प्याज-857 -12 15 टमाटर-816 -15 से 20 केला-852 -20 से 25 अंगूर-37 -35 से 60 सेब-190 - 50 से 80

chat bot
आपका साथी