लखनऊ विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई ने की मास्क बैंक की शुरुआत, जरूरतमंदों को निश्शुल्क वितरित किए जाएंगे मास्क

लखनऊ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) ने मंगलवार को मास्क बैंक का उद्घाटन किया गया।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 06:46 PM (IST)
लखनऊ विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई ने की मास्क बैंक की शुरुआत, जरूरतमंदों को निश्शुल्क वितरित किए जाएंगे मास्क
लखनऊ विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई ने की मास्क बैंक की शुरुआत, जरूरतमंदों को निश्शुल्क वितरित किए जाएंगे मास्क

लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से सराहनीय पहल की गई है। इसके तहत एनएसएस द्वारा‘मास्क बैंक’तैयार किया गया है। मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने विवि के प्रशासनिक भवन में मास्क बैंक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की पहल सराहनीय है। 

कोविड-19 से उपजे हालात के बीच जागरुकता एवं जन-सहायता के निरंतर प्रयास जारी हैं। मास्क बैंक इसी का अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि महामारी से शारीरिक दूरी एवं मास्क का उपयोग ही बचने के दो कारगर उपाय हैं। प्रो राय ने कहा कि किसी भी संस्था का समाज के साथ जुड़ाव अत्यंत आवश्यक है। समाजहित के कार्य से ही संस्था मानवता के हित की ओर निरंतर अग्रसर होगी। उन्होंने मास्क बैंक की दिशा में सोचने वाले डॉ राकेश द्विवेदी समेत राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी कार्यक्रम अधिकारियों, वालंटियर्स की पीठ थपथपाई। उन्होंने विवि के सभी शिक्षको का आह्वाहन किया कि वे अपनी क्षमतानुसार विवि के मास्क बैंक में मास्क जमा करवा सकते हैं जिससे कि अधिक से अधिक मास्क जरूरतमंद लोगों में वितरित किये जा सकें। इस अवसर पर कुलपति द्वारा कर्मचारियों को मास्क भी वितरित किये गए।

राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ इकाई के समन्यवक डॉ. राकेश द्विवेदी ने बताया कि मास्क बैंक में समाज के सहयोग से अब तक 5000 मास्क का संग्रहण किया जा चुका है। इस मौके पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो पूनम टंडन, कुलानुशासक प्रो दिनेश कुमार, चीफ प्रोवोस्ट प्रो. नलिनी पाण्डेय, आईपीपीआर निदेशक डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव, डॉ संजय मेधावी, डॉ अलका मिश्रा, डॉ महेन्द्र अग्निहोत्री, डॉ ओपी शुक्ला, डॉ राहुल पाण्डेय, डॉ राजेन्द्र वर्मा, डॉ केया पाण्डेय, डॉ मोहिनी गौतम समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी