Lockdowd in Lucknow Day 8: लॉकडाउन में मेट्रो ट्रैक पर ही करेगा ट्रॉयल, सिग्नल और कंट्रोल रूम की हो रही मॉनिटरिंग

लॉकडाउन के दौरान लखनऊ मेट्रो का प्रतिदिन होगा ट्रैक पर ट्रॉयल सिगनल व कंटोल रूम से नियमित हो रही है चौकसी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 06:06 PM (IST)
Lockdowd in Lucknow Day 8:  लॉकडाउन में मेट्रो ट्रैक पर ही करेगा ट्रॉयल, सिग्नल और कंट्रोल रूम की हो रही मॉनिटरिंग
Lockdowd in Lucknow Day 8: लॉकडाउन में मेट्रो ट्रैक पर ही करेगा ट्रॉयल, सिग्नल और कंट्रोल रूम की हो रही मॉनिटरिंग

लखनऊ, जेएनएन। पब्लिक के लिए भले मेट्रो का संचालन न हो रहा हो, लेकिन मेटो चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया के बीच नियमित रूप से एक चक्‍कर लगाती है। उद़देश्‍य होता है कि मेटो तकनीकी रूप से पूरी तरह फिट रहे। इसलिए उत्‍तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सिगनल, ट्रैक व ओवर हेड इलेक्टिक लाइनों को बंद नहीं किया है। यह चौबीसों घंटे चार्ज रहती हैं। खासबात हैं कि इनकी निगरानी रखने के स्‍टेशन पर सुरक्षा गार्ड तो तैनात ही हैं। साथ ही डिपो में बने कंट्रोल रूप से इनकी मानीटरिंग हो रही है। परिचालन से जुडे अफसरों की जिम्‍मेदारी है कि खाली चल रही मेटो की मानीटरिंग करने के साथ ही देखे कही कोई दिक्‍कत तो नहीं है।

यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि लॉक डाउन के कारण पब्लिक के लिए मेट्रो का संचालन पूरी तरह बंद है। नार्थ साउथ कॉरिडोर पर पब्लिक की गतिविधियां पूरी तरह प्रतिबंध है, लेकिन तकनीकी कारणों से मेट्रो का संचालन जरूरी होती है, उसी क्रम में नार्थ साउथ कॉरिडोर का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान मेट्रो में सफर करके देखा गया कि कही किसी स्‍टेशन पर कोई संचालन को लेकर दिक्‍कत तो नहीं है। सफर में फिलाहल कोई दिक्‍कत नहीं है। एमडी के मुताबिक 14 अप्रैल के बाद अगर सरकार से आर्डर आते हैं तो मेट्रो संचालन होगा अगर मना किया जाएगा तो संचालन बंद रहेगा, लेकिन मेट्रो का ट्रॉयल इसी तरह दिन में एक बार चलता रहेगा।

chat bot
आपका साथी