लखनऊ में बिल्डिंग सीलिंग से लेकर सुनवाई का काम करेंगे एलडीए के जोनल अफसर, तत्काल प्रभाव से लागू हुआ आदेश

लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) में जोनल अफसर की नई व्यवस्था लविप्रा उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने लागू कर दी है। अब अवर अभियंता सहायक अभियंता टाल मटोल नहीं कर सकेंगे। विहित प्राधिकारी के नियंत्रण में अवर अभियंता व सहायक अभियंता रहेंगे।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:36 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:36 PM (IST)
लखनऊ में बिल्डिंग सीलिंग से लेकर सुनवाई का काम करेंगे एलडीए के जोनल अफसर, तत्काल प्रभाव से लागू हुआ आदेश
लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन अभियंता ही विहित प्राधिकारी का काम ही देखेंगे।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) में जोनल अफसर की नई व्यवस्था लविप्रा उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने लागू कर दी है। अब अवर अभियंता, सहायक अभियंता टाल मटोल नहीं कर सकेंगे। विहित प्राधिकारी के नियंत्रण में अवर अभियंता व सहायक अभियंता रहेंगे। प्राधिकरण के सात जोन में सात अफसर प्रवर्तन मामले की सुनवाई करेंगे और वहीं विहित प्राधिकारी होंगे, जो कोर्ट में मामले की सुनवाई करेंगे और कार्रवाई भी। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 51 (3) अधिकारों का प्रयोग करते हुए लविप्रा उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने अधिशासी अभियंता को विहित प्राधिकारी (अपीलीय अधिकारी) की जिम्मेदारी सौंप दी है। अब इन्हें जाेनल अधिकारी कहा जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

लविप्रा उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि प्रवर्तन का काम देख रहे अधिशासी अभियंता अवनींद्र कुमार सिंह और केके बसंला की जिम्मेदारी प्रवर्तन से वापस ले ली गई है। दोनों अभियंता अभियंत्रण का काम पूर्व की तरह देखते रहेंगे। नई जिम्मेदारी जिन्हें दी गई है या कहे जिन्हें जोनल अधिकारी बनाया गया है जो प्रवर्तन के अधिशासी अभियंता और विहित प्राधिकारी दोनों की भूमिका निभाएंगे, उनमें जोन एक के जोनल अधिकारी का काम अमित राठौर विशेष कार्याधिकारी देखेंगे, इनके लिंक अधिकारी आनंद कुमार सिंह, नजूल अधिकारी होंगे। जोन दो के जोनल अफसर डीके सिंह, विशेष कार्याधिकारी देखेंगे, इनके लिंक अधिकारी राम शंकर विशेष कार्याधिकारी हाेंगे। जोन तीन के जोनल अफसर दिवाकर त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता होंगे, इनके लिंक अधिकारी कमल जीत सिंह, अधिशासी अभियंता होंगे। जोन चार के जोनल अफसर आंनद कुमार सिंह, नजूल अधिकारी, इनके लिंक अधिकारी डीके सिंह, विशेष कार्याधिकारी होंगे। जाेन पांच के जोनल अफसर राम शंकर, विशेष कार्याधिकारी देखेंगे, इनके लिंक अधिकारी अमित राठौर, विशेष कार्याधिकारी होंगे। जोन छह के जोनल अफसर कमल जीत सिंह, अधिशासी अभियंता होंगे, इनके लिंक अधिकारी जहरुद्दीन, अधिशासी अभियंता होंगे। जोन सात के जोनल अफसर जहरुद्दीन अधिशासी अभियंता होंगे और इनके लिंक अधिकारी दिवाकर त्रिपाठी,

अधिशासी अभियंता होंगे।

chat bot
आपका साथी