हत्या या आत्महत्याः प्रेमी के साथ फांसी के फंदे पर लटकी मिली विवाहिता

एक विवाहिता ने प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक के साथ एक कमरे में खुद को बंदकर अपनी साड़ी को लिंटर के कुंडे में डालकर एक ही फंदे में फांसी लगाकर दोनों ने अपनी जान दे दी।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 07:17 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 07:47 PM (IST)
हत्या या आत्महत्याः प्रेमी के साथ फांसी के फंदे पर लटकी मिली विवाहिता
हत्या या आत्महत्याः प्रेमी के साथ फांसी के फंदे पर लटकी मिली विवाहिता

पीलीभीत (जेएनएन)। एक विवाहिता ने प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक के साथ एक कमरे में खुद को बंदकर अपनी साड़ी को लिंटर के कुंडे में डालकर एक ही फंदे में फांसी लगाकर दोनों ने अपनी जान दे दी। गांव में सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ जहानाबाद प्रवीण मलिक ने बताया कि दो लोगों के फांसी के फंदे पर लटके मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर मामले की जांच की जा रही है। साथ ही फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

अचानक गायब हो गई थी विवाहिता 

बरेली के नबावगंज तहसील के थाना क्योलडिया क्षेत्र के गांव अंबरपुर निवासी प्रेमपाल की पत्नी चंद्रवती लगभग एक माह पहले अपने मायके अमरिया थाना क्षेत्र के गांव भूड़ा में अपने पिता रामेश्वर दयाल के घर आई हुई थी। रविवार को देर रात विवाहिता अपने घर से अचानक गायब हो गई। जब सुबह विवाहिता का एक साल का बच्चा रोया तो मायके वालों ने विवाहिता को तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई भी पता नही चल सका। मायके वालों ने विवाहिता के गायब होने की जानकारी उसके पति को दे दी। मौके पर पहुंचे पति ने सुसराल वालों के साथ विवाहिता की तलाश करना शुरू की जब विवाहिता के मायके वाले गांव के ही प्यारेलाल पुत्र छोटेलाल के घर जाकर युवक के बारे में पता किया तो उसकी मां को भी युवक के बारे में कोई जानकारी नही थी।

फांसी के फंदे पर प्यारेलाल-चंद्रवती

विवाहिता की तलाश करते उसके परिवार वाले प्यारेलाल के भाई जीवनलाल के घर पहुंचे तो वहॉ देखा घर में कोई नही था। प्यारेलाल का भाई एक शादी समारोह में गया था, लेकिन कमरा अंदर से बंद था। तभी विवाहिता के परिवार वालों ने गेट तोड़कर कमरे के अंदर घुसे तो उनके होश उड़ गए। कमरे के अंदर लिंटर के कुंडे में साड़ी का फंदा बनाकर प्यारेलाल और चंद्रवती दोनों फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। सूचना पर सीओ सदर प्रवीण मलिक कार्यवाहक एसओ अमरिया  ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। दोनों शवों को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच करने के लिए मौके पर फारेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। शवों को देखकर दोनों परिवार में कोहराम मच गया है। दोनों मृतकों के परिवार वाले पूरे मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। क्षेत्र में प्रेम प्रसंग की चर्च की बात कही जा रही है।

chat bot
आपका साथी