जानकीपुरम में ट्रामा सेंटर को निश्शुल्क भूमि देगा एलडीए

जागरण संवाददाता, लखनऊ : एलडीए जानकीपुरम में ट्रामा सेंटर के लिए स्वास्थ्य विभाग को निशुल्क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Dec 2017 09:10 PM (IST) Updated:Fri, 15 Dec 2017 09:10 PM (IST)
जानकीपुरम में ट्रामा सेंटर को निश्शुल्क भूमि देगा एलडीए
जानकीपुरम में ट्रामा सेंटर को निश्शुल्क भूमि देगा एलडीए

जागरण संवाददाता, लखनऊ : एलडीए जानकीपुरम में ट्रामा सेंटर के लिए स्वास्थ्य विभाग को निश्शुल्क भूमि देगा। शासन की ओर से मिले संकेतों के बाद ये बात लगभग तय हो चुकी है।

एलडीए और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद इस मुद्दे पर लगभग सहमति बन चुकी है। एक एकड़ भूमि में ट्रामा सेंटर का निर्माण किया जाना है, जिससे ट्रांस गोमती में गंभीर बीमार या घायलों को इलाज की सस्ती और अच्छी सुविधा मिल सकेगी। राजधानी में इससे पहले शाहमानी रोड और वृंदावन कॉलोनी में ट्रामा सेंटर का निर्माण किया जा चुका है, जिनके जरिए गंभीर मरीजों को सस्ता और बेहतर इलाज दिया जा रहा है। ये ट्रामा सेंटर सीतापुर रोड और कुर्सी रोड हाईवे के बीच में होगा। एलडीए के सचिव एमपी सिंह ने बताया कि सरकारी अस्पताल के निर्माण के लिए निशुल्क भूमि देने में कोई हर्ज नहीं है। ये कोई निजी इस्तेमाल या फायदे के लिए होने वाला सौदा तो है नहीं। इस संबंध में शासनादेश भी हो चुके हैं, जिनका पालन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी