रायबरेली रोड पर 13 मंजिल बिल्डिंग को एलडीए ने किया सील, बन चुके थे 200 फ्लैट

लखनऊ में एलडीए ने रायबरेली रोड पर 13 मंजिल का अवैध अपार्टमेंट गुरुवार को सील किया। इस बिल्डिंग में करीब 200 फ्लैट का निर्माण किया गया है। प्राधिकरण का पिछले कुछ दिनों में सील किया गया सबसे बड़ा अवैध निर्माण है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 03:40 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 03:40 PM (IST)
रायबरेली रोड पर 13 मंजिल बिल्डिंग को एलडीए ने किया सील, बन चुके थे 200 फ्लैट
लखनऊ के रायबरेली रोड पर एलडीए ने 13 मंजिल बिल्डिंग सील की, अब तक बन चुके थे 200 फ्लैट।

लखनऊ, जेएनएन। एलडीए ने रायबरेली रोड पर 13 मंजिल का अवैध अपार्टमेंट गुरुवार को सील किया। मजे की बात ये है कि जब ये बिल्डिंग 13 मंजिल बन गई तब इसको सील करने की याद प्राधिकरण को आई। इस बिल्डिंग में करीब 200 फ्लैट का निर्माण किया गया है। प्राधिकरण का पिछले कुछ दिनों में सील किया गया सबसे बड़ा अवैध निर्माण है। 

प्राधिकरण में अवैध निर्माण के खिलाफ की जा रही कार्रवाइयों में  ढिलाई का ये एक बड़ा नमूना है। पिछले करीब ढाई साल से ब रही बिल्डिंग को अब सील करने की नौबत आई है। यहां पूरी तरह से तैयार हो चुकी बिल्डिंग को सील किया है। मान्या इंफ्राटेक की ये बिल्डिंग है।

निदेशक अनुपम प्रकाश पांडेय का गांव मऊ रायबरेली रोड मोहनलालगंज में खसरा संख्या 31, 33, 45 और 53 पर ये निर्माण किया जा रहा है। जिसको सील करने के दौरान थाना मोहनलालगंज की पुलिस भी एलडीए की टीम के साथ थी। परिसर को पुलिस अभिरक्षा दे दिया है।

chat bot
आपका साथी