राज्य विश्वविद्यालय मांग रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, कई घायल

अलीगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय की मांग कर रहे डीएस कॉलेज के छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। कई छात्र गंभीर रूप से चोटिल हो गए।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 10:06 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 10:10 PM (IST)
राज्य विश्वविद्यालय  मांग रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, कई घायल

लखनऊ। अलीगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय की मांग कर रहे डीएस कॉलेज के छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। कई छात्र गंभीर रूप से चोटिल हो गए। अलीगढ़ में विश्वविद्यालय के लिए राज्य सरकार के बजट में कोई प्रावधान न होने पर शनिवार को छात्र नेता सड़क पर उतर आए। डीएस कॉलेज के गेट के सामने जीटी रोड जाम कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ दिया। आरोप है कि पुलिस ने कॉलेज में भी नारेबाजी कर रहे छात्रों पर जमकर लाठियां बरसाईं। छात्र नेताओं का कहना है कि वे शांतिपूर्वक विरोध कर रहे थे। सीओ सत्यप्रकाश यादव ने उन्हें बात करने के लिए बुलाया तो एसओ गांधीपार्क अमित यादव व बन्नादेवी थाना प्रभारी अनुज कुमार ने पुलिस के साथ कॉलेज में घुसकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

लाठीचार्ज में विश्वविद्यालय छात्र संघर्ष मोर्चा के महासचिव अमित गोस्वामी का सिर फट गया व पेट में भी चोट आईं। विद्यार्थी समस्या निवारण मंच के अध्यक्ष सौरभ चौधरी की कमर व हाथ में चोट आईं। छात्र नेता आदित्य पंडित की पीठ व पैरों में चोटें आईं। कई छात्र भगदड़ में घायल हो गए।

chat bot
आपका साथी