महिला यात्री को बेटी समेत टीटीई ने ट्रेन से दिया धक्का

आज फिर टीटीई द्वारा यात्री को ट्रेन से धक्का देने का मामला सामने आया है। गोंडा जिले के मनकापुर स्टेशन पर जब महिला यात्री अपनी बेटी के साथ ट्रेन में चढ़ रही थी, टीटीई की हरकत से प्लेटफार्म पर गिरने से मां बेटी घायल हो गईं। उन्हें दूसरी ट्रेन से

By Nawal MishraEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2015 10:18 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2015 09:19 AM (IST)
महिला यात्री को बेटी समेत टीटीई ने ट्रेन से दिया धक्का

लखनऊ। आज फिर टीटीई द्वारा यात्री को ट्रेन से धक्का देने का मामला सामने आया है। गोंडा जिले के मनकापुर स्टेशन पर जब महिला यात्री अपनी बेटी के साथ ट्रेन में चढ़ रही थी, टीटीई की हरकत से प्लेटफार्म पर गिरने से मां बेटी घायल हो गईं। उन्हें दूसरी ट्रेन से लखनऊ भेजा गया। लखनऊ जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

गोरखपुर के सहजनवां की साधना सिंह मनकापुर के बनकासिया शिवरतन सिंह गांव में अपनी बहन के घर आई थी। रविवार को वह लखनऊ में रेलवे सुरक्षा बल में कार्यरत अपने पति गोपाल सिंह के पास जाने के लिए बेटी के साथ मनकापुर जंक्शन पहुंची। गोरखपुर से त्रिवेंद्रम जा रही कोचीन सुपरफास्ट ट्रेन की स्लीपर बोगी में सवार होने के लिए जैसे चढ़ी तभी टीटीई ने चलती ट्रेन से उन्हें धक्का देकर गिरा दिया, जिससे दोनों घायल हो गईं। एक सप्ताह पूर्व यात्री को धक्का देने के मामले में घायल यात्री के पिता भवानी फेर दूबे ने रेलवे के आला अधिकारियों को पत्र भेजकर शिकायत की है। टीटीई ने एसपी जीआरपी से फैजाबाद में दर्ज मुकदमे को गलत बताया है।

chat bot
आपका साथी