लखनऊ में सिर कूचकर किसान की हत्या, गांव के बाहर खून से लथपथ मिला शव

Farmer murders in Lucknow रामसजीवन की पत्नी फूलतमी ने किसी से रंजिश की बात से इंकार किया है। एडीसीपी ने बताया कि हत्याकांड की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:23 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:23 AM (IST)
लखनऊ में सिर कूचकर किसान की हत्या, गांव के बाहर खून से लथपथ मिला शव
Farmer murders in Lucknow: लखनऊ के गोसाईगंज के रानीखेड़ा ब: खारी गांव की घटना।

लखनऊ, जेएनएन। गोसाईगंज के रानीखेड़ा बखारी गांव में किसान राम सजीवन (44) की हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह गांव के बाहर खून से लथपथ हालत में उनका शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की और शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया। रानीखेड़ा बखारी गांव निवासी राम सजीवन किसान थे। मंगलवार सुबह गांव के बाहर खून से लथपथ शव पड़ा देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने शव की पहचान की। पास में ही खून से सनी हुई ईंटे पड़ी थी।

ग्रामीणों के मुताबिक ईंट से कुचलकर राम सजीवन की हत्या की गई है। इस बीच राम सजीवन की पत्नी फूलतमी व अन्य परिवारीजन पहुंचे। सूचना पर गोसाईगंज पुलिस, एडीसीपी पूर्णेंदु सिंह मौके पर पहुंचे। घटना स्थल की पड़ताल की और परिवारीजनों के बयान दर्ज किए। हालांकि रामसजीवन की पत्नी फूलतमी ने किसी से रंजिश की बात से इंकार किया है। एडीसीपी ने बताया कि हत्याकांड की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

सोमवार रात से नहीं आया था घर

परिवारीजनों ने बताया कि रामसजीवन सोमवार रात करीब आठ बजे घर से निकले थे। इसके बाद वह लौटे नहीं। परिवारीजनों ने पहले गांव में खोजबीन उसके बाद घर लौट आए। क्योंकि कभी कभार रामसजीवन देर से घर लौटते थे। वहीं, मोहल्ले वालों का कहना है कि राम सजीवन बहुत ही व्यवहार कुशल था। उसका कभी कभार घर के लोगों से ही विवाद हो जाता था। रामसजीवन के पांच बच्चे हैं।

chat bot
आपका साथी