पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित, ग्रुप ए में इलाहाबाद के सूरज बने टॉपर

संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिए गए। प्रवेश परीक्षा में करीब चार लाख 75 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसकी वेबसाइट jeecup.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Wed, 30 May 2018 04:00 PM (IST) Updated:Thu, 31 May 2018 07:43 AM (IST)
पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित, ग्रुप ए में इलाहाबाद के सूरज बने टॉपर
पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित, ग्रुप ए में इलाहाबाद के सूरज बने टॉपर

लखनऊ (जेएनएन)। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (JEECUP) की पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिए गए। प्रवेश परीक्षा में करीब चार लाख 75 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसकी वेबसाइट jeecup.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं। ग्रुप ए में इलाहाबाद के सूरज बने टॉपर रहे। 

दोपहर तीन बजे परिणाम घोषित करने के लिए सचिव प्राविधिक शिक्षा भुवनेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई।निदेशक प्राविधिक शिक्षा आरसी राजपूत व मनोज कुमार के अलावा सचिव संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद एफआर खान और सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद एसके सिंह ने परिणाम घोषित किया।

परिणाम से पहले 21 मई को ओएमआर शीट परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई थी, जिसमें 117 छात्रों ने आपत्तियां दर्ज कराईं थीं। सभी का निस्तारण कर दिया गया है। वहीं प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से इस बार 13,000 सीटें बढ़ा दी गई हैं। 

chat bot
आपका साथी