Nayeb Subedar Murder in Lucknow: सीसी कैमरे में नायब सूबेदार के साथ दिखा सूबेदार

JCO murder case in Lucknow Cantt सूबेदार रमेश कुमार राई ने बताया कि सिर पर बक्सा गिरने से वह घायल हुआ था। लेकिन उसके पास खुकरी कैसे मिली। इसका वह जवाब नहीं दे सका। अब पुलिस सूबेदार रमेश कुमार राई के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पूछताछ करेगी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 10:31 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 10:31 PM (IST)
Nayeb Subedar Murder in Lucknow: सीसी कैमरे में नायब सूबेदार के साथ दिखा सूबेदार
अस्पताल में भर्ती सूबेदार को आया होश, पुलिस की पूछताछ में गहराया शक।

लखनऊ, जेएनएन। छावनी में सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले कमांड आफिसर्स मेस परिसर में हुई नायब सूबेदार की हत्या की गुत्थी जल्द सुलझ सकती है। यहां के सीसीटीवी में मृतक नायब सूबेदार पेम्बा बहादुर शेरपा के साथ सूबेदार रमेश कुमार राई को घटना से चंद मिनट पहले साथ देखा गया। संदिग्ध हालत में सेना के अस्पताल की आइसीयू में भर्ती सूबेदार रमेश कुमार राई को मंगलवार को होश आ गया। कैंट पुलिस ने उससे पूछताछ भी की । सूबेदार रमेश कुमार राई की खुद के घायल होने की थ्योरी ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं।

बीती 26 फरवरी सुबह 11:30 बजे कमांड आफिसर्स मेस के इंचार्ज नायब सूबेदार पेम्बा बहादुर शेरपा की कटर से गले पर वार करके हत्या कर दी गई थी। नायब सूबेदार पेम्बा बहादुर शेरपा के शव के 100 मीटर की दूरी पर सूबेदार रमेश कुमार राई घायल मिला था। जिसको कमांड अस्पताल की आइसीयू में भर्ती कराया गया था। सूबेदार रमेश कुमार राई के पास भी बाल लगी खुकरी मिली थी। मेस में लगी सीसीटीवी की फुटेज में घटना के कुछ मिनट पहले दोनों ही एक साथ दिख रहे हैं। यहां टॉवर लोकेशन में भी केवल दो ही मोबाइल फोन सक्रिय मिले हैं। इसके अलावा कमांड मेस में तैनात जवानों ने कहा था कि दोनों को सुबह नौ बजे के बाद नहीं देखा गया।

सीसीटीवी फुटेज में वह सभी जवान भी 11 बजे तक दोनों जेसीओ के साथ दिख रहे हैं। होश में आने पर पुलिस कमांड अस्पताल पहुंची। जहां सूबेदार रमेश कुमार राई ने बताया कि सिर पर बक्सा गिरने से वह घायल हुआ था। लेकिन उसके पास खुकरी कैसे मिली। इसका वह जवाब नहीं दे सका। अब पुलिस सूबेदार रमेश कुमार राई के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पूछताछ करेगी। वहीं मेस के छह जवानों को पूछताछ के लिए कैंट थाना बुलाया गया था। 

chat bot
आपका साथी