Janmashtami 2020: इस बार घर-घर जन्मेंगे कान्हा, होगा ऑनलाइन प्रसारण

Janmashtami 2020 12 अगस्त को होगा जन्माष्टमी। नहीं सजेगी इस बार झांकी।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 01:42 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 01:42 PM (IST)
Janmashtami 2020: इस बार घर-घर जन्मेंगे कान्हा, होगा ऑनलाइन प्रसारण
Janmashtami 2020: इस बार घर-घर जन्मेंगे कान्हा, होगा ऑनलाइन प्रसारण

लखनऊ, जेएनएन। Janmashtami 2020: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अभी भले ही 12 अगस्त को हो, लेकिन आयोजन को लेकर मंथन शुरू हो गया है। गणेशगंज में डिजिटल झांकी इस बार नहीं सजेगी और श्रीकृष्ण के जन्म का सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रसारण कर लोगों को घरों में रहने की अपील की जाएगी। संयोजक अनुपम मित्तल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते आयोजन नहीं होगा। 

जिला प्रशासन व पदाधिकारियों के साथ मंथन किया जा रहा है। इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अपरिमेय श्यामदास ने भी श्रीकृष्ण जन्म उत्सव न होने की बात कही है। रिजर्व पुलिस लाइन, बाबू जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा अकादमी के साथ ही पीएसी में सजने वाली झांकी को लेकर भी असमंजस है। हालाकि तीन अगस्त के बाद इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। श्रीराम जानकी मंदिर बंगलाबाजार में भी सामूहिक आयोजन नहीं होंगे। शनि मंदिर एलडीए कॉलोनी में भी केवल श्रीकृष्ण जी का जन्म होगा। मेला नहीं लगेगा। डालीगज के श्रीमाधव मंदिर के प्रवक्ता अनुराग साहू ने बताया कि सुरक्षा के चलते सिर्फ श्रीकृष्ण जन्म होगा। श्रद्धालुओं को प्रशासनिक नियमों के तहत ही दर्शन की छूट होगी। एक बार में पांच व्यक्ति ही दर्शन कर सकेंगे।

झूलेलाल पार्क में नहीं होगा गणेश उत्सव

22 अगस्त को होने वाले गणेश उत्सव का आयोजन इस बार झूलेलाल पार्क में नही होगा। रामाधीन सिंह उत्सव लॉन में प्रतीकात्मक रूप से पूजा की जाएगी। आरती और पूजन का प्रसारण सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा। संयोजक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते ऐसा निर्णय लिया गया है। श्रद्धालुओं से घर में ही पूजन अौर दर्शन की अपील की गई है।

chat bot
आपका साथी