काशी में भारतीय भाषाओं के विद्वान सम्मानित

लखनऊ। वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित धर्मसंघ में 'भारतीय भाषा सम्मान दिवस' में विभिन्न भारतीय भाषाओं

By Edited By: Publish:Mon, 15 Sep 2014 07:44 PM (IST) Updated:Mon, 15 Sep 2014 07:44 PM (IST)
काशी में भारतीय भाषाओं के विद्वान सम्मानित

लखनऊ। वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित धर्मसंघ में 'भारतीय भाषा सम्मान दिवस' में विभिन्न भारतीय भाषाओं के विद्वान सम्मानित किए गए। इस मौके पर 'सूचना क्रांति, भारतीय भाषाएं और पत्रकारिता विषयक संगोष्ठी में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने संस्कृत को पुनर्जीवित करने पर जोर दिया। उन्होंने भारतीय भाषाओं के उत्थान की बात की। धर्मसंघ के पीठाधीश्वर शकरदेव चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज ने अपने विचार व्यक्त किए।

इनका हुआ सम्मान

-डा. दयानिधि मिश्र-हिंदी

-प्रो. वशिष्ठ त्रिपाठी-संस्कृत

-डा. वजाहत हुसैन रिजवी-ऊर्दू

-प्रो. केवी कृष्णन-तमिल

-प्रो माधव जनार्दन रटाटे-मराठी

-प्रो. दिवाकर प्रधान-नेपाली

-डा. कलकेशप्पा बी गौडर-कन्नड़

-डा. रमेशचंद्र नेगी-भोटी

-प्रो. रमेशचंद्र पंडा-उड़िया

-प्रो. प्रदीप गोस्वामी-असमिया

-ज्ञानप्रकाश टेकचंदानी-सिंधी

-एम गोविंद राजन-तमिल

-अमिताभ भट्टाचार्या-बंगला

- महंत कमलजीत सिंह-पंजाबी।

chat bot
आपका साथी