भदोही के शिपिंग और कालीन प्रतिष्ठानों में आयकर छापा

कालीननगरी भदोही पर आज आयकर विभाग की नजर तिरछी हो गई। आयकर विभाग की टीम ने यहां के एक कालीन और एक शिपिंग प्रतिष्ठान में औचक छापेमारी की। जांच के बारे में कोई स्थानीय अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Tue, 15 Mar 2016 04:29 PM (IST) Updated:Tue, 15 Mar 2016 04:34 PM (IST)
भदोही के शिपिंग और कालीन प्रतिष्ठानों में आयकर छापा

लखनऊ। कालीननगरी भदोही पर आज आयकर विभाग की नजर तिरछी हो गई। आयकर विभाग की टीम ने यहां के एक कालीन और एक शिपिंग प्रतिष्ठान में औचक छापेमारी की। वाराणसी से यहां पहुंची टीम ने दोनों प्रतिष्ठानों के सभी कागजात कब्जे में ले लिए और गेट बंद कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी । इससे कालीन व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। कई प्रतिष्ठानों के शटर खुलने के तुरंत बाद फ़िर गिर गये और उनमें ताले लटकने लगे। भदोही के ज्ञानपुर रोड स्थित काका कार्पेट और निर्यात भवन स्थित इंडो ग्लोब शिपिंग कंपनी में चल रही जांच के बारे में कोई स्थानीय अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं। आगे की कार्रवाई जारी है।

chat bot
आपका साथी