गृह सचिव कमल सक्सेना समेत सात आइपीएस अधिकारियों का तबादला

प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों के तबादले का क्रम दूसरे दिन भी जारी रखा। शनिवार को गृह सचिव कमल समेत सात और आइपीएस अधिकारियों को तबादला कर दिया।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Sat, 22 Apr 2017 07:43 PM (IST) Updated:Sat, 22 Apr 2017 08:48 PM (IST)
गृह सचिव कमल सक्सेना समेत सात आइपीएस अधिकारियों का तबादला
गृह सचिव कमल सक्सेना समेत सात आइपीएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ (जेएऩएऩ)। प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों के तबादले का क्रम दूसरे दिन भी जारी रखा। शनिवार को गृह सचिव कमल समेत सात और आइपीएस अधिकारियों को तबादला कर दिया जबकि संजय सिंघल के तबादला आदेश में फेरबदल करते हुए उन्हें गृह सचिव नियुक्त किया गया है। दो दिनों में 19 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।


एडीजी पीएसी लखनऊ प्रशांत कुमार को अब निदेशक यातायात बनाया गया है। एडीजी पीएसी (पूर्वी जोन) आशुतोष पांडेय को तकनीकी सेवाओं का एडीजी नियुक्त किया गया है। इस पद पर तैनात रहे राज कुमार विश्वकर्मा को एसआइटी का एडीजी नियुक्त किया गया है। पावर कारपोरेशन के एडीजी सतीश कुमार माथुर को पीटीसी सीतापुर का एडीजी नियुक्त किया गया है। लंबे समय से गृह सचिव का ओहदा संभाल रहे कमल सक्सेना को पावर कारपोरेशन का एडीजी नियुक्त किया गया है।

एसआइटी के एडीजी महेन्द्र मोदी को एडीजी प्रशिक्षण नियुक्त किया गया है। यूपी-100 व निदेशक यातायात का कार्य देख रहे अनिल अग्रवाल से यातायात निदेशक का कार्य वापस ले लिया गया है, वह यूपी-100 का कार्य देखते रहेंगे। शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन के लिए स्थानांतरित संजय सिंघल का तबादला आदेश संशोधित करते हुए उन्हें अब गृह सचिव नियुक्त किया गया है।


सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव के साथ एसपी व एसएसपी के तबादलों की कवायद शुरू हो गई है। जिन जिलों के एसपी बदले जाने हैैं, उनकी पहचान कर ली गई है। 

chat bot
आपका साथी