ट्रेन संचालन में लखनऊ डिवीजन को सौ में सौ नंबर, ये म‍िली रैंक‍िंग lucknow news

देश के 13 रेल मंडलों में 100 प्रतिशत सुधार पहली बार लखनऊ भी शामिल। जुलाई की परफारमेंस इंटीकेटर्स (केपीआइ) जारी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 26 Aug 2019 12:07 PM (IST) Updated:Tue, 27 Aug 2019 07:42 AM (IST)
ट्रेन संचालन में लखनऊ डिवीजन को सौ में सौ नंबर, ये म‍िली रैंक‍िंग lucknow news
ट्रेन संचालन में लखनऊ डिवीजन को सौ में सौ नंबर, ये म‍िली रैंक‍िंग lucknow news

लखनऊ [निशांत यादव]। ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर जिस लखनऊ रेल मंडल पर सवाल उठते थे, उसी ने ट्रेन ऑपरेशन में पिछले साल की अपेक्षा 100 प्रतिशत सुधार किया है। देश के 68 रेल मंडलों में केवल 13 मंडलों को ही समय से ट्रेन संचालन में 100 प्रतिशत अंक हासिल हुए। जिसमें लखनऊ भी शामिल है। पहली बार रेल मंत्रालय ने जुलाई माह की परफारमेंस इंटीकेटर्स (केपीआइएस) जारी किया है। दो दिन पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव के सामने लखनऊ मंडल फस्र्ट क्लास अंकों के पास हो गया। 

लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ी, लेकिन प्लेटफार्मों व लाइनों का विस्तार नहीं हो सका। इस कारण आउटर से प्लेटफार्मों तक ट्रेनें लाइन न मिलने के कारण खड़ी रहती हैं। रेलवे ने लखनऊ मेल को लखनऊ जंक्शन पर शिफ्ट करने के साथ ऑपरेशन को बेहतर किया। जिस कारण पिछले साल की अपेक्षा इस बार ट्रेनों की लेट लतीफी रोककर उनके समय पालन में 100 प्रतिशत का सुधार हुआ। हालांकि सेफ्टी वक्र्स, बिजनेस व फाइनेंसियल, मोबिलिटी व क्षमता उपयोग और संपत्ति के दायित्व की कैटेगरी में उतना सुधार नहीं हो सका। जिस कारण ओवर हाल रेटिंग में लखनऊ मंडल को 38वां स्थान मिला है। 

क्या है केपीआइएस ?

इसी साल अप्रैल से रेलवे ने मंडल स्तरों पर परफारमेंस को सुधारने के लिए केवीआइएस सिस्टम लागू किया है। जिसके तहत पिछले साल की अपेक्षा वर्तमान में ट्रेनों के समय पालन और संरक्षा सहित विभिन्न कैटेगरी में स्वत: मूल्यांकन करना होता है। यह मूल्यांकन सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम के बनाए गए प्रारूप में भरना होता है। जिसके बाद रेलवे बोर्ड महीने की अनुसार केपीआइएस की रेटिंग बनाता है। पहली बार जुलाई माह की रेटिंग को जारी किया गया है। इसी परफारमेंस के आधार पर रेलवे अधिकारियों के प्रमोशन भी तय होंगे। 

इस स्थान पर हैं हम देश भर की रेटिंग में त्रिवेंद्रम मंडल 91.8 प्रतिशत अंक के साथ पहले नंबर पर है।  इलाहाबाद रेल मंडल 85.4 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप टेन में शामिल हो गया। इस मंडल को छठा स्थान मिला।  74.7 प्रतिशत अंक के साथ पूर्वोत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल 37वें और 74.4 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल 38वें स्थान पर है। लखनऊ के दोनो मंडलों को 100 प्रतिशत अंक मिले।

chat bot
आपका साथी