गुर्जर आंदोलन से झुलसे रेल यात्री, दस ट्रेनें रद

डुमरिया, राजस्थान सहित कई अन्य क्षेत्रों में गुर्जरों के आंदोलन ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। शुक्रवार को दूसरे दिन रेलवे ने दो दर्जन ट्रेनों के रूट बदले और दस ट्रेनों को रद कर दिया। आरक्षण आंदोलन से ट्रेनें चार से दस घंटे तक लेट रहीं।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Fri, 22 May 2015 09:49 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 09:53 PM (IST)
गुर्जर आंदोलन से झुलसे रेल यात्री, दस ट्रेनें रद

लखनऊ। डुमरिया, राजस्थान सहित कई अन्य क्षेत्रों में गुर्जरों के आंदोलन ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। शुक्रवार को दूसरे दिन रेलवे ने दो दर्जन ट्रेनों के रूट बदले और दस ट्रेनों को रद कर दिया। आरक्षण आंदोलन से ट्रेनें चार से दस घंटे तक लेट रहीं।

इन ट्रेनों के रूट में बदलाव

बांद्रा टर्मिनल-जम्मूतवी एक्सप्रेस, नागदा, निशातपुरा, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा से। इंदौर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, उज्जैन, निशातपुरा, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन से। उदयपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, अजमेर, जयपुर से रेवाड़ी होकर। बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रेस, नागदा, निशातपुरा, झांसी, आगरा कैंट से मथुरा होकर। मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली, बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार, कोचिवली-अमृतसर एक्सप्रेस: नागदा, निशातपुरा, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन से। बांद्रा टर्मिनल-निजामुद्दीन एक्सप्रेस: आबू रोड, अजमेर, जयपुर, रेवाड़ी से होकर। अजमेर-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस: अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट से। मुंबई सेंट्रल-फिरोजपुर एक्सप्रेस: निशातपुरा, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन से। मुंबई सेंट्रल-निजामुद्दीन एक्सप्रेस: नागदा, निशातपुरा, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन से। मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस, त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस: नागदा, निशातपुरा, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन से। ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस: जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट से। बांद्रा टर्मिनल-मुजफ्फरपुर, अवध एक्सप्रेस: नागदा, निशातपुरा, झांसी से आगरा कैंट। कोटा-पटना एक्सप्रेस: कोटा के बदले मथुरा से रवाना होगी। बांद्रा टर्मिनल-कानपुर एक्सप्रेस: नागदा, निशातपुरा, झांसी, आगरा कैंट, ईदगाह, अछनेरा से होकर। बांद्रा टर्मिनल-देहरादून एक्सप्रेस: कोटा, बीना, आगरा कैंट, मथुरा से होकर।

शुक्रवार को रद ट्रेनें

मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनल-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, अहमदाबाद-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, रतलाम-आगरा फोर्ट पैसेंजर कोटा से आगरा फोर्ट तक रद, सवाई माधोपुर-मथुरा पैसेंजर गंगापुर सिटी से मथुरा के बीच रद, कोटा-आगरा फोर्ट पैसेंजर गंगापुर सिटी से आगरा फोर्ट के बीच, जयपुर-बयाना पैसेंजर, सवाई माधोपुर से बयाना के बीच, कोटा-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ।

आज ये रद रहेंगी

नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-अहमदाबाद एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनल-देहरादून एक्सप्रेस, चेन्नई-कोटा एक्सप्रेस

25 को रद रहेगी : देहरादून-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस।

chat bot
आपका साथी