रायबरेली में मुफ्त पेट्रोल लेने पहुंचे युवक का हंगामा, कहासुनी के बाद गार्ड ने की फायरिंग

युवको ने खुद को हिस्टीशीटर पप्पू गिलिहा का आदमी बता कर दहशत फैलाने की कोशिश की।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 05 May 2020 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 05 May 2020 11:44 PM (IST)
रायबरेली में मुफ्त पेट्रोल लेने पहुंचे युवक का हंगामा, कहासुनी के बाद गार्ड ने की फायरिंग
रायबरेली में मुफ्त पेट्रोल लेने पहुंचे युवक का हंगामा, कहासुनी के बाद गार्ड ने की फायरिंग

रायबरेली, जेएनएन। शहर के मिली एरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पेट्रोल पंप पर देर शाम आधा दर्जन युवकों ने अपने वाहनों में मुफ्त तेल भराने का दबाव बनाया। जिस पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तेल देने से मना कर दिया। मामला मारपीट तक जा पहुंचा। तभी पेट्रोल पंप के सुरक्षा गार्ड अपने लाइसेंसी शस्त्र से फायरिंग कर दी। जिसकी आवाज सुनते ही वे सब भाग निकले। मामले की तहरीर दे दी गई है पुलिस दबंगों का तलाश कर रही है।

मंगलवार की शाम शराब के नशे में धुत आधा दर्जन युवकों का तांडव उस वक्त देखने को मिला जब वे सभी मिलएरिया थाना क्षेत्र के हरदासपुर स्थित पेट्रोल पम्प पर फ्री में पेट्रोल लेने का दबाव बनाने लगे। यही नहीं वे अपने आपको हिस्टीशीटर पप्पू गिलिहा का आदमी बता कर दहशत फैलाने कोशिश करने लगे। मामला बढ़ता देख वहां पर मौजूद गार्ड ने हवाई फायरिंग कर दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष मिलएरिया राकेश सिंह के अनुसार जो अज्ञात युवक नशे में फ्री में पेट्रोल मांग रहे थे वह अपने आप को पप्पू गिलिहा का आदमी बता रहे थे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। 

chat bot
आपका साथी