Railway News : मंगल नहीं अब बुधवार को चलेगी गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस, पांच दिन दौड़ेगी पनवेल स्‍पेशल

Railway News रेलवे 14 अप्रैल से करेगा दिन में बदलाव। 10 से सप्ताह में चार की जगह पांच दिन होगा पनवेल स्पेशल का संचालन। रेलवे को एक ही नंबर से दो ट्रेनों को चलाने में खासी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Wed, 09 Dec 2020 01:54 PM (IST) Updated:Wed, 09 Dec 2020 01:54 PM (IST)
Railway News : मंगल नहीं अब बुधवार को चलेगी गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस, पांच दिन दौड़ेगी पनवेल स्‍पेशल
रेलवे 14 अप्रैल से करेगा दिन में बदलाव। 10 से सप्ताह में पांच दिन होगा पनवेल स्पेशल का संचालन।

लखनऊ, जेएनएन। Railway News :  दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे अपनी महत्वपूर्ण ट्रेन गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल के दिनों में बदलाव करने जा रहा है। जबकि गोरखपुर से मुंबई से सटे पनवेल जाने के लिए भी स्पेशल ट्रेन सप्ताह में अब चार की जगह पांच दिन यात्रियों को मिलेगी। यह व्यवस्था अप्रैल 2021 से लागू होगी। 

रेलवे ने इन ट्रेनों के एडवांस रिजर्वेशन पीरिएड (एआरपी) में दिनों में बदलाव करने का आदेश दिया है। इससे यह भी तय माना जा रहा है कि फिलहाल रेलवे अगले साल अप्रैल तक अपनी नियमित ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं करेगा। यदि ऐसा हुआ तो रेलवे को एक ही नंबर से दो ट्रेनों को चलाने में खासी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

इस समय ट्रेन 02589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद सुपरफास्ट स्पेशल सप्ताह में एक दिन मंगलवार को चलती है। अब 14 अप्रैल से यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को रवाना होगी। प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से सुबह 6:35 बजे रवाना होकर बादशाहनगर से 11:04 बजे और  ऐषबाग से 11:50 बजे छूटकर रात 10:50 बजे इटारसी, सुबह चार बजे नागपुर होते हुए दोपहर 1:40 बजे सिकन्दराबाद पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन 02590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर स्पेशल 15 अप्रैल से रविवार सुबह 7:20 की जगह सिकंदराबाद से रात गुरुवार रात 9:35 बजे रवाना होगी। इस कारण ट्रेन नागपुर रविवार शाम 5:05 के स्थान पर शुक्रवार सुबह 6:20 बजे पहुंचकर 6:30 बजे रवाना होगी। इटारसी से ट्रेन सुबह 11:55 बजे छूटकर ऐशबाग रात 12:58 और बादशाहनगर से रात 1:20 बजे चलकर गोरखपुर सुबह 6:25 बजे पहुंचेगी।

गोरखपुर पनवेल में भी बदलाव

यह ट्रेन अभी प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार को चलती है। ट्रेन 10 अप्रैल से प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को  सप्ताह में पांच दिन गोरखपुर से सुबह 5:30 बजे चलकर लखनऊ से दोपहर 2:20 की जगह 2:05 बजे रवाना होकर इटारसी रात 2:40 बजे होते हुए पनवेल दोपहर 2:50 बजे पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में 05066 पनवेल-गोरखपुर स्पेशल अभी सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को लखनऊ को रवाना होती है। यह ट्रेन 10 अप्रैल से प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को पनवेल से शाम 5:50 की जगह दोपहर 3:50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन इटारसी से तड़के 3:40 बजे रवाना होकर लखनऊ से शाम 7:30 की जगह 3:45 बजे रवाना होगी।

chat bot
आपका साथी