Indian Railway : गोमती एक्सप्रेस निरस्त-यात्री परेशान, कोहरे के कहर से यह ट्रेनें भी प्रभावित Lucknow News

Indian Railway कई दिनों से चल रही थी लेटलतीफी मंगलवार को सही समय पर होगी रवाना। आज नई दिल्ली से भी नहीं आएगी गोमती एक्सप्रेस यात्री परेशान।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 22 Dec 2019 09:28 PM (IST) Updated:Mon, 23 Dec 2019 08:29 AM (IST)
Indian Railway : गोमती एक्सप्रेस निरस्त-यात्री परेशान, कोहरे के कहर से यह ट्रेनें भी प्रभावित Lucknow News
Indian Railway : गोमती एक्सप्रेस निरस्त-यात्री परेशान, कोहरे के कहर से यह ट्रेनें भी प्रभावित Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। चारबाग से नई दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस का संचालन सोमवार को निरस्त रहेगा। रेल प्रशासन ने ट्रेनों की लगातार बढ़ रही लेटलतीफी के चलते इसका संचालन निरस्त कर दिया है। मंगलवार को निर्धारित समय से ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना होगी। रेल अधिकारियों के मुताबिक सोमवार संचालन निरस्त होने के चलते नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली गोमती भी सोमवार को नहीं आएगी। वहीं बिना किसी पूर्व सूचना के ट्रेन अचानक निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। 

उधर कोहरे से प्रभावित गोमती एक्सप्रेस रविवार को देरी से छूटी। इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।  चारबाग से नई दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस रविवार को निर्धारित  समय सुबह के छह बजे की जगह 4:45 घंटे की देरी से 10:45 बजे छूटी। एक तो ट्रेन लेट रवाना हुई। ऊपर से ट्रेन को बदले प्लेटफार्म से रवाना किया गया। इससे प्लेटफार्म एक पर इंतजार कर रहे यात्रियों को दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंचकर ट्रेन पकडऩी पड़ी। 

कोहरे के कारण यह ट्रेनें भी रही प्रभावित 

राजधानी आने वाली ट्रेनों का संचालन कोहरे के कारण प्रभावित रहा। रविवार सुबह ट्रेनों की समयसारिणी बिगडऩे से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हुई। प्रभावित ट्रेनों में गोमती एक्सप्रेस 9:17 घंटे, आनंद विहार. मालदा टाउन एक्सप्रेस 6:30 घंटे, फरक्का एक्सप्रेस 5:45 घंटे, गोरखधाम एक्सप्रेस 4:48 घंटे, वैशाली एक्सप्रेस 4:30 घंटे, उदयपुर न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 4:13 घंटे, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 2:30 घंटे, पुष्पक एक्सप्रेस 2:25 घंटे और सदभावना एक्सप्रेस 1:30 घंटे की देरी से पहुंची। इसके साथ कई अन्य मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ मेमू व पैसेंजर ट्रेनें भी घंटों प्रभावित रही।

chat bot
आपका साथी